Rewari News : आरपीएस कोसली के 35 छात्रों ने मेरिट में स्थान हासिल किया

 



ग्राम समाचार न्यूज : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली की ओर से घोषित कक्षा बारहवीं की टर्म वन परीक्षा में आरपीएस कोसली का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है| बेहतरीन रिजल्ट देने वाले छात्रों के लिए स्कूल प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| चैयरमेन श्रीभगवान यादव ने बताया कि 35 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करके मेरिट में स्थान पाया है |उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते  हुए भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया|उन्होंने कहा कि इतने अच्छे अंक अर्जित कर इन छात्रों ने अपनी शैक्षिक प्रतिभा की बदौलत सफलता का शिखर छुआ है| स्कूल प्राचार्या संजना कटोच व उप प्राचार्य डा. नवीन अदलखा ने बताया कि  छात्र अंकित यादव ने सभी विषयों में शत प्रतिशत अंंक प्राप्त करके एक ऐतिहासिक रिकार्ड कायम किया हैै | यह आरपीएस कोसली की बहुत बड़ी उपलब्धि है| उन्होंने इस ऐतिहासिक एवं गौरवमयी सफलता पर शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है  उन्होंने बिजनेस स्टडी में 40 , एकाउंट में 40,  इकोनॉमिक्स में 40, मैथ्स में 40 और म्यूजिक  में 15 अंक प्राप्त किए हैं |इसके अलावा नवीन कुमार, गौरव कुमार, लक्ष्य, अंजु कुमारी, संगम, विवेक यादव, मुकुल डागर, पुनीत यादव, मुस्कान, खुशी यादव,दिव्यानचंद्र सिंह, जतिन यादव, दीपांशु, चेतन बंसल, प्रियंका, रितु, मुस्कान, प्राची लांबा, किरण यादव, भावना,गरिमा, नेहा,तराना, सिद्धार्थ यादव, चिराग कुमार,  हिमांशु, साहिल  यादव, मंयक यादव, दीपक कुमार, गौरव,  निशांत, सोनिका, अन्नू लांबा, अंजली   सहित  85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं  |  मीडिया प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि आरपीएस स्कूल कोसली कोऑर्डिनेटरस,  अध्यापकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के सहयोग, कठिन परिश्रम, त्याग, समर्पण एवं लगन की वजह से नित नई बुलंदियों को छू रहा है| प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा एवं सीबीएसई परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाला यह विद्यालय क्षेत्र का एकमात्र विद्यालय है|इस अवसर पर आरपीएस स्कूल कोसली के समस्त  कोऑर्डिनेटरस एवं अध्यापकगण सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे|

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें