Pathargama News: पथरगामा में एक बार फिर जलापूर्ति ठप



ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीते 4 दिनों से पथरगामा में एक बार फिर जलापूर्ति ठप हो गई है| जलापूर्ति ठप होने का मुख्य कारण जलापूर्ति में बरती जा रही लापरवाही और संवेदनहीनता ही प्रतीत हो रही है| क्योंकि जलापूर्ति में 3 लोग शामिल हैं और जलापूर्ति ठप होने का कारण पूछे जाने पर तीनों का जवाब अलग-अलग और आधारहीन जवाब मिलता है| जलापूर्ति का मुख्य जवाबदेह पंचायत का मुखिया हेमंत पंडित है जिन से जलापूर्ति ठप होने का कारण पूछे जाने पर बताया कि कलाली मोड़ के पास पीसीसी सड़क बनाया जा रहा है सड़क बनाए जाने के क्रम में हुई खुदाई के दौरान कई लोगों का पानी का कनेक्शन पाइप टूट गया है| जिसके चलते जलापूर्ति शुरू होते ही पानी भरकर कच्चे की पीसीसी सड़क को बहाने लगती है| पीसीसी सड़क थोड़ा सूखने के बाद थोड़ा लेट से पानी सप्लाई कर दिया जाएगा बावजूद सप्लाई नहीं हो पाया| बाबा जी पहाड़ स्थित जल मीनार का जलापूर्ति सहायक गुना यादव का कहना है कि सुंदर नदी स्थिति पंप हाउस का बिजली कनेक्शन अलग फीडर से है और यहां का बिजली कनेक्शन अलग फीडर से है, जिसके चलते सप्लाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है| उधर पंप हाउस ऑपरेटर विंदेश्वरी कुंवर का कहना है कि मैं अपनी ड्यूटी पर बिल्कुल मुस्तैद हूं रोजाना पानी को लोड कर ही पंप हाउस से हटता हूं| ऐसे में कौन सच बोल रहा है और कौन सर्च नहीं बोल रहा है को दरकिनार करते हुए बताते चलें कि गत सोमवार को जलापूर्ति ठप हो गया था| मंगलवार और बुधवार को महज 5 से 10 मिनट ही जलापूर्ति हुई थी और आज गुरुवार को महज 5 मिनट ही पानी चलाया गया| गर्मी दस्तक दे चुका है ऐसे में जलापूर्ति ठप रहने से पथरगामा वासियों पर क्या बीत रहा होगा| इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है| बताते चलें कि मीठे पानी के लिए तरस रहे पत्थर गामा में किया जा रहा जलापूर्ति वाला पानी पीने योग्य नहीं होता है बावजूद यह पथरगामा का लाइफ लाइन बन गया है क्योंकि यहां सुंदर नदी का पानी सप्लाई किया जाता है जो कि मीठा पानी है| मालूम हो कि जल मीनार में बनाया गया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू से ही खराब पड़ा हुआ है| वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ठीक करवाने के लिए विधायक अमित मंडल के पहल पर महीनों पूर्व पेयजल स्वच्छता विभाग के वरीय पदाधिकारी रामेश्वर गुप्ता के द्वारा स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया था, परंतु वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कब चालू होगा और पथरगामा को पेयजल कब नसीब होगा यह अभी भविष्य के गर्भ में है?

अमन राज:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें