Ramgarh News: मां छिन्नमस्तिका पर चढ़ाए गए फूल बेलपत्र से बन रहा है अगरबत्ती और गुलाल




ग्राम समाचार, रामगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त माधवी मिश्रा ने चितरपुर प्रखंड स्थित मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा नई पहल के तहत मंदिर परिसर से निकलने वाले फूल, बेलपत्र इत्यादि का इस्तेमाल कर अगरबत्ती, गुलाल इत्यादि बनाने के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया। मौके पर उपायुक्त ने स्थानीय लोगों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया वही उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर उदय कुमार को नियमित रूप से मंदिर परिसर में हो रहे कार्यों का निरीक्षण कर स्थानीय बाजार में अगरबत्तीयों एवं गुलाल की बिक्री सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। गौरतलब हो कि रजरप्पा मंदिर परिसर एवं इसके आस पास के जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से उपायुक्त  के निर्देश पर मंदिर परिसर में इस्तेमाल किए जाने वाले फूल बेलपत्र इत्यादि से अगरबत्ती गुलाल सहित अन्य सामग्रियां बनाने के लिए पहल की गई हैं जिसमें प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है एवं सामग्रियों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए भी कार्य किया जा रहा है।

अमन राज के सौजन्य से:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें