Pakur News: उपायुक्त ने की जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक


      जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक करते उपायुक्त


ग्राम समाचार, पाकुड़ ब्यूरो रिपोर्ट:-  बुधवार को उपायुक्त वरुण रंजन ने अवैध कोयला, पत्थर, अवैध बालू उठाव, अवैध खनन के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की समीक्षा करतें हुए जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा लिया। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन करने वालो पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक में उपायुक्त  ने कहा की जहां भी माफिया सक्रिय पाए जाते हैं, वहां ऑन द स्पॉट उनके वाहन को जब्त करते हुए माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पर्याप्त संख्या में है। ऐसे में जहां भी छापेमारी करेंगे पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा। उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में सभी अधिकारियों को अवैध खनन सहित बालु,कोयला के उठाव के लिए गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन इत्यादि की जांच के सख्त निदेश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ पूरी सख्ती बरतें। अवैध रूप से बालू आदि की ढुलाई कर रहे वाहन मालिक से जुर्माना वसूलने व संबंधित क्रेशर मालिक पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अवैध खनन को रोकने के लिए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी व थाना प्रभारी को साथ में समन्वय स्थापित कर संयुक्त छापेमारी करने का निदेश दिया। अंचलाधिकारियों और थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने का निदेश दिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां भी अवैध खनन हो रहा है वहां औचक निरीक्षण करें। उपायुक्त ने कहा कि जिले में जितने माइंस संचालित है वहाँ फर्स्ट किट की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही साथ मजदूरों के लिए हेलमेट, शूज, मास्क की व्यवस्था भी होनी चाहिए। जो खदान चारों तरफ से खुला हुआ है उसे बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी माइनिंग ऑनर के साथ एक सेमिनार आयोजित करे। जिसमें कि सभी माइंस के पर्यावरण एवं माइंस सेफ्टी के बारे में जागरूक करते हुए टीम भावना के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को निदेशित किया कि सभी आपसी समन्व्य स्थापित कर अवैध खनन, गाड़ियों द्वारा अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाने हेतु टीम वर्क के रूप में कार्य करें, ताकि त्वरित व उचित धाराओं के साथ कानूनी कार्रवाई की जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक एच.पी जनार्दनन, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, अपर समाहर्ता मंजू रानी, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, मुख्यालय डीएसपी बैधनाथ प्रसाद, पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं एसएमपीओ पवन कुमार उपस्थित थे।

राजेश पांडेय के सौजन्य से:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें