Bounsi News: मंदार पर्वत क्षेत्र की पर्यटन व्यवस्था और होगी सशक्त, प्रशिक्षण के माध्यम से

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बिहार के बांका जिला स्थित ,बौंसी प्रखंड क्षेत्र में, मंदार पर्वत पर असीम पर्यटन की संभावना के आसार हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग बिहार सरकार द्वारा पोषित तीन दिवसीय पर्यटन जागरूकता एवं संवेदीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ होटल प्रबंधन संस्थान, हाजीपुर के द्वारा मंगलवार को बौंसी स्थित होटल , गोकुल विहार के सभागार में किया गया। यह कार्यक्रम 22 मार्च 2022 को शुरू होकर 24 मार्च 2022 तक चलेगा। यह कार्यक्रम वैसे 30 पर्यटन हितकारियों के लिए आयोजित किया गया है जो कि मंदार पर्वत पर्यटन क्षेत्र के कार्यरत हैं। पर्यटन स्टेकहोल्डर्स से यहां यह मतलब है कि रोजगार व व्यवसाय की प्रकृति ऐसी हो जिस में की पर्यटन या आगंतुकों से प्रत्यक्ष तौर पर प्रशिक्षुओं का मिलना जुलना हो। वे पुजारी, दुकानदार, टूरिस्ट गाइड, ड्राइवर ,पेट्रोल पंप अटेंडेंट, ढाबा या होटल 

कर्मचारी , इत्यादि हो सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 'पर्यटक अनुरूप व्यवहार, निजी स्वच्छता, स्थानीय स्वच्छता, पोस्ट कोविद प्रोटोकॉल, फर्स्ट एड, इत्यादि' का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम लेक्चर एवं ऑडियो वीडियो के माध्यम से दी जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी की गई थी एवं सफलतापूर्वक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम करने के उपरांत सभी प्रशिक्षुओं को होटल मैनेजमेंट संस्थान हाजीपुर (पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के अधीन) के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा एवं 1500 सीधे सभी प्रशिक्षुओं के बैंक खाते में श्रम नुकसान के एवज में डाले जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन संदीपन सांकृत्यायन, व्याख्याता होटल प्रबंधन संस्थान, हाजीपुर एवं नीरज कुमार, सह व्याख्याता, होटल प्रबंधन संस्थान, हाजीपुर के द्वारा, प्राचार्य पुलक मंडल होटल मैनेजमेंट संस्थान हाजीपुर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। संस्थान के प्राचार्य पुलक मंडल ने अपने भेजे संदेश में कार्यक्रम के शुभारंभ पर हर्ष जाहिर करते हुए बताया की, ऐसे कार्यक्रमों से क्षेत्र में पर्यटन को लेकर आम जनमानस में जागरूकता की भावना बढ़ेगी। कार्यक्रम के संचालक ने स्थानीय निवासी प्रीति झा जो की इस कार्यक्रम में संचालक के रूप में उपस्थित है, उनका आभार व्यक्त किया है।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें