Chandan News: स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार चांदन में दुष्कर्म हत्या कांड की कड़ी निन्दा की और दी श्रद्धांजलि

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सोमवार 28 मार्च को स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा के साथ दर्जनों स्वर्णकार समाज के लोग चांदन बाजार में हुई काण्ड के पिड़ित परिजन के घर पहुंचकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।विदित हो कि जिले के चांदन प्रखंड में होली के दिन 8 साल की मासूम बच्ची मानसी का नामजद 4 दरिंदों ने सामूहिक बलात्कार कर शव को नाले के अंदर अर्धनग्न अवस्था बालू में गाड़ दिया था ! जिसे लेकर मासूम मानसी को न्याय दिलाने के लिए सोमवार 28 मार्च को स्वर्णकार समाज पटना के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष मनोज पोद्दार, प्रदेश महासचिव विक्रम आदित्य प्रसाद, बरबीघा प्रखंड के अध्यक्ष युवा मोर्चा गोल्डन गणेश, स्वर्णकार समाज देवघर उपाध्यक्ष सचिन वर्मा आदि ने मानसी के पिता से घटना के संबंध में बात चीत की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। और मृत मासूम बच्ची के 

चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर मृत आत्मा को शांति प्रदान किया। साथ ही साथ 1 मिनट का मौन रखा।बात चीत के दौरान पिड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि इस जघन्य अपराध का कड़ी निन्दा करता हूं एवम् पीड़ित परिवार को संघ परिवार कि और से  हर संभव मदद दिलाने का काम करुंगा। प्रशासनिक कार्रवाई के संबंध में बताया कि प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रही है। यदि इस कांड में आरोपियों को बचाने का काम करेंगे तो प्रखंड से लेकर केन्द्र तक आन्दोलन किया जाएगा। जब तक जघन्य आपराध करने वाले आरोपियों को फांसी नहीं हो जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर चांदन प्रखंड के भाजपा प्रदेश कार्यसमिति किसान मोर्चा आदित्य पोद्दार अवधेश पोद्दार, नरसिंह पोद्दार, उप मुखिया संजीव पोद्दार, भाजपा के हरे कृष्णा पांडेय आदि के साथ दर्जनों स्वर्णकार समाज के साथ-साथ अन्य संगठन के लोग उपस्थित थे। जिन्होंने इस जघन्य अपराध को घोर निंदा करते हुए आरोपियों को सरकार से फांसी दिलाने की। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें