Bounsi News: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई बिहार अग्निशमन सेवा में अग्निक पद पर चयन हेतु प्रवेश परीक्षा

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के 3 केंद्रों पर बिहार अग्निशमन सेवा में अग्निक पद पर चयन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। प्रवेश परीक्षा जिले के  सी एन डी हाई स्कूल, सीएम कॉलेज मंदार बौंसी एवं एसबीपी विद्या विहार गुरुधाम बौंसी में दो पालियों में आयोजित की गई। जिसमें सी एन डी हाई स्कूल में कुल 240 प्रशिक्षार्थीयों को परीक्षा देना था। जिसमें से 175 प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 65 प्रशिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं एसबीपी विद्या विहार गुरुधाम बौंसी में कुल 480 प्रशिक्षार्थीयों को परीक्षा देना था। जिसमें 360 प्रशिक्षार्थीयों ने हिस्सा लिया और 120 प्रशिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। साथ 


ही सीएम कॉलेज मंदार बौंसी में कुल 480 प्रशिक्षार्थीयों को परीक्षा देना था। जिसमें 346 प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 134 प्रशिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार तीनों केंद्र मिलाकर कुल 1200 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था। जिसमें 881 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 319 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रवेश परीक्षा की प्रथम पाली 10:00 बजे से प्रारंभ की गई। जोकि 12:00 बजे मध्याह्न तक चली। एवं प्रवेश परीक्षा की द्वितीय पाली 2:00 बजे से प्रारंभ हुई। जो कि संध्या 4:00 बजे तक चली। उक्त प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें