Bounsi News: भूमिहीन 69 परिवारों को मिला बासगीत पर्चा

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी अंचल कार्यालय में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अंचल क्षेत्र में रह रहे भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा दिया गया। अंचला अधिकारी के कार्यालय परिसर में अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से भूमिहीन 69 परिवारों के बीच बासगीत पर्चा बांटने का कार्य किया। मौके पर अंचलाधिकारी ने कहा कि, जिलाधिकारी के निर्देश पर वैसे भूमिहीन परिवार जो दूसरे के जमीन पर रह रहे थे और उन्हें उन का मालिकाना हक नहीं मिल पाया था, वैसे लोगों 

को जमीन का बासगीत पर्चा निर्गत किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए इससे बड़ा सम्मान नहीं हो सकता है। जिलाधिकारी के निर्देश पर भूमिहीन ऐसे परिवारों को बास्केट परिचय देने का कार्य किया गया। मुख्य रूप से बभंगामा, कुडरो, सरवा और कैरी पंचायत के साथ-साथ नगर पंचायत क्षेत्र के बगडुम्मा गांव के चिन्हित परिवारों को बासित पर्चा दिया गया है। इस मौके पर पर्चा लेने आई सभी महिलाएं काफी उत्साहित दिख रही थी। मौके पर मुख्य रुप से समरजीत सिंह,फिरोज अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें