Banka News: पेयजल की समस्याओं को दूर करने के लिए नियंत्रण कक्ष की की गई स्थापना

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका।आज दिनांक 28/03/2022 को जिला पदाधिकारी, बाँका के निर्देशानुसार आगामी गर्मी के मौसम के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या से संबंधित शिकायतें लगातार प्राप्त होंगी। इन शिकायतों के निवारण एवं पेयजल की समस्या को दूर करने हेतू कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ प्रमंडल, बाँका के कार्यालय में एक जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थपित किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष में आमजनों द्वारा चापाकलों के खराब होने व पेयजल कि समस्या से संबंधित शिकायतें दर्ज करायी जायगी, जिसका त्वरित रूप से निष्पादन किया जायेगा। यह नियंत्रण कक्ष तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिदिन पूर्वा0 08:00 से अप0 08:00 बजे तक कार्यरत रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी / कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति निम्नवत् गया है- राजीव कुमार लाल, नोडल पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता, पी०एच०इ०डी० बांका, 85444285787, कौशल कुमार, सहयोगी पदाधिकारी, सहायक अभियंता, पी०एच०इ०डी० बांका, 8294420265, भूपेश कुमार, सहयोगी पदाधिकारी, सहायक अभियंता, पी०एच०इ०डी० कटोरिया, 9934595135, प्रेम प्रकाश, सहयोगी 

पदाधिकारी सहायक अभियंता, पी०एच०इ०डी० बेलहर, 9910076653, मनीष कुमार, सहयोगी पदाधिकारी, सहायक अभियंता, पी०एच०इ०डी० बाराहाट / रजौन, 8544428745 मनीष कुमार प्रियदर्शी, सहयोगी पदाधिकारी, सहायक अभियंता, पी०एच०इ०डी० बौसी / अमरपुर, 700494562, नितीश कुमार, सहयोगी पदाधिकारी, सहायक अभियंता, पी०एच०इ०डी० धोरैया, 9934236570, संतोष कुमार, नियंत्रण कक्ष प्रभारी, पत्राचार लिपिक, 9472667624 । प्रखंड स्तर पर कार्यरत कनीय अभियंता के मोबाईल नम्बर पर भी आमजनों द्वारा शिकायतें दर्ज की जा सकती है- बांका, रंजीत कुमार, कनीय अभियंता, 7004070756, अमरपुर, रविश कुमार, कनीय अभियंता, 8340664845, चादन, शंभुगंज एवं फुल्लीडुमर, मिन्टु कुमार कनीय अभियंता, 6200958916, कटोरिया, सुरेन्द्र कुमार कनीय अभियंता, 8210918707, बेलहर, अनिल कुमार मंडल कनीय अभियंता, 8544428967, बाराहाट एवं रजौन, ज्ञान रंजन, कनीय अभियंता, 8544428773, धोरैया, विजय कुमार मंडल, कनीय अभियंता, 7903268088, बौसी,दिनेश प्रसाद यादव, कनीय अभियंता, 8986835260 | कार्यपालक अभियंता, पी०एच०इ०डी०, बांका को निदेश दिया गया है कि वे नियंत्रण कक्ष एवं दूरभाष पर प्राप्त शिकायतों को पंजीवद्ध कराते हुए तत्काल उसका निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगें। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें