ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा में मंगलवार को एक बार फिर जलापूर्ति ठप हो गया| पेयजल की किल्लत झेल रहे पथरगामा वासियों को जलापूर्ति ठप हो जाने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा| हालांकि फिल्ट्रेशन प्लांट खराब रहने के चलते जलापूर्ति वाला पानी पीने लायक नहीं होता है, बावजूद लोग उसी को उबालकर अथवा छानकर पीने के काम में लाते हैं| जलापूर्ति सुंदर नदी के जल का होता है और वहां का जल मृदु है, इसलिए जलापूर्ति का पानी नहाने कपड़े धोने आदि के काम में आता है| जलापूर्ति ठप हो जाने के बाबत जल मीनार पंप ऑपरेटर गुना यादव से पूछे जाने पर बताया कि सुंदर नदी स्थित पंप हाउस से पानी सोमवार को चलाया ही नहीं गया है, इसीलिए जलापूर्ति नहीं की जा सकी है| उधर सुंदर नदी स्थित पंप हाउस ऑपरेटर बिंदेश्वरी कुंवर ने बताया कि मैं रोज ही 4:00 बजे तक पानी को लोड करके ही कहीं निकलता हूं| गेहूं फसल का सीजन चल रहा है लोग पाइप को तोड़कर खेतों में पानी पटाना शुरू कर देते हैं| इसमें मेरी क्या गलती है? ऐसे में सच्चाई इन दोनों पंप ऑपरेटर के पाले में चली जाती है, कि सच कौन बोल रहा है और झूठ कौन बोल रहा है|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें