ग्राम समाचार, मड़पा:- मेहरमा प्रखण्ड के मड़पा पंचायत के गोसिचक गाँव में भागवत सप्ताह कथा के दौरान पेश किया माँ काली की भयानक झाँकी के दृश्य! जानकारी के मुताबिक बताया गया कि गोसिचक गाँव में हो रहे भागवत कथा के दूसरे दिन में माँ काली की झाँकी के साथ दिखाया गया भयानक रूप का दृश्य! वहीँ हजारों की संख्या में आये भक्त भाव- विभोर हो गये! एवम् सभी श्रोता गण ने ताली बजा कर व् जय माँ काली की जयकारे से पूरा पंडाल गूँज उठा! वहीँ ग्रामीणों ने बताया गया कि इस भागवत कथा को सुनने के लिए हजारों की संख्या मे दूर -दूर से आ रहे लोग! एवम् भागवत कथा सुनने व् झाँकी को देख कर सभी श्रोता गण के आँखों में आँसू आने के लिए मजबुर हो जाते थे! वहीँ स्थानीय लोगों ने भी इस भागवत कथा करवाने के लिए सहयोग भी किया गया! जिससे ये भागवत कथा सही तरीके से सफल हो सके! एवम् यह भी बताया गया कि झारखंड सरकार के द्वारा इस कोरोना महामारी को लेकर अनलॉक कर दिया गया है! वहीँ इस तरह के प्रोग्राम, को करने के लिए छुट दे दिया गया है!
संवाददाता:- अजय आर्यन, मेहरमा, (गोड्डा) ग्राम समाचार!

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें