Godda News: पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन में पहली बार हाईटेक अस्पताल




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 08.02.2022 को पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय पोड़ैयाहाट में 218 वां लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट का उद्घाटन उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 मंटू टेकरीवाल, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, प्रखंड विकास पदाधिकारी पोड़ैयाहाट महेश्वरी प्रसाद यादव, इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि जिले में पहली बार हाईटेक चिकित्सा सुविधा भारत सरकार, भारतीय रेल, आदित्य बिड़ला ग्रुप, झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन गोड्डा के संयुक्त प्रयास से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें कैंसर से लेकर दांतो के परीक्षण तक निशुल्क इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं। चिकित्सा व्यवस्था के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए लाभार्थियों को अपने साथ आईडी के तौर पर आधार कार्ड अथवा अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। यह चिकित्सीय सुविधाएं 08 से 28 फरवरी 2022 तक पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन में एवं +2 उच्च विद्यालय पोड़ैयाहाट में उपलब्ध रहेंगी। इनका लाभ आप सभी जिलेवासी एवं ग्रामीण अवश्य प्राप्त करें। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा कैंप में आए लोगों को संबोधित करते हुए बताया गया कि 218 वां लाइफलाईन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के तहत अलग-अलग रोगियों के लिए अलग-अलग तिथियों में उपचार किए जाएंगे जिनके लिए पहले आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी क्रमशः 8 से 12 फरवरी एवं ऑपरेशन 9 से 13 फरवरी तक किए जाएंगे। इसी प्रकार कान की जांच 14 से 18 फरवरी एवं ऑपरेशन 15 से 19 फरवरी तक किए जाएंगे। मुड़े हुए पैर का परिक्षण (14 साल से कम उम्र की) 20 से 22 फरवरी तक एवं ऑपरेशन 21 से 23 फरवरी तक किए जाएंगे। कटे- फटे होंठ की जांच 20 से 22 फरवरी तक एवं ऑपरेशन 21 से 23 फरवरी तक की जाएगी। दांत की जांच एवं उपचार 24 से 28 फरवरी 2022 तक एवं ऑपरेशन 24 से 28 फरवरी तक की जाएगी। स्तन, गर्भाशय और ग्रीवा कैंसर का परीक्षण कार्यक्रम ओपीडी एवं शल्य पूर्व चिकित्सा 8 से 13 फरवरी तक किए जाएंगे। भर्ती किए गए रोगियों के साथ एक अटेंडेंट के भी आवासन एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था है। विस्तृत जानकारी के लिए 98203 03974 एवं 9334323604 दो हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं। कार्यक्रम में सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा बताया गया कि उक्त सभी रोगों की जांच, चिकित्सा व शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा किए जाएंगे। इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के अधिकारियों के द्वारा 218 वां लाइफ लाइन एक्सप्रेस में चिकित्सा की अत्याधुनिक व्यवस्था के बारे में बताते हुए कहा गया कि कैंप में आए लोग अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराएं एवं विभिन्न निःशुल्क चिकित्सकीय लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा काउंटर का निरीक्षण कर मरीजों के निबंधन, आवासन, भोजन, पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा आदि से सम्बंधित व्यवस्थाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। उपायुक्त के द्वारा पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन पर खड़ी जीवन रेखा एक्सप्रेस का मुआयना करते हुए ओपीडी एवं ऑपरेशन थिएटर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। मौके पर पोड़ैयाहाट के एमओआईसी पूनम रानी ,रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति समीर दुबे, उपसभापति निरभ किशोर, सचिव सुरजीत झा, कोषाध्यक्ष श्री शेषमणि पांडेय, एग्जेक्युटिव मेम्बर सर्वजीत झा, सदस्य अखिल कुमार झा, कमलेश भगत एवं शिशिर चन्द्र झा, नेहरू युवा केन्द्र के प्रीतम महतो एवं अनंत झा, जनता शक्ति संघ के शशि कुमार मांझी, स्वच्छताग्रही मुकेश कुमार सहित अन्य बड़ी संख्या में लाभुक उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें