ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सरस्वती पूजा कर रविवार को अधिकतर प्रतिमा विसर्जन कर दिया गया लेकिन कुछ जगहों पर रविवार होने के कारण प्रतिमा विसर्जित नहीं किया गया था। इसी क्रम में आज सोमवार को चांदवारी पंचायत के रानाडीह विश्वकर्मा नव युवा क्लब में विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को पूरी सादगी के साथ श्रद्धालुओं ने किया। वही विसर्जन के
दौरान एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए भ्रमण के क्रम में गांव के युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ माता सरस्वती का जयकारा साल में एक बार आती है विद्या देकर जाती है, सरस्वती माता विद्यादाता। जैसे जयकारे के साथ थिरकते हुए तालाब पहुंच कर माता की आरती के बाद शांति पुर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन कर सम्पन्न किया। इस मौके पर दिनेश शर्मा सूरज शर्मा डब्लू शर्मा कुंदन सोहन शर्मा चिंतामणि अवधेश विशाल करण मनोज ब्रह्मदेव अर्जुन अनुज सेंटू शर्मा दिलीप शर्मा मन्नू, शेखर आदि मौजूद थे।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें