ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड के उत्तरी बार्णे पंचायत के नवयुवक संघ मथुरा मोड़ के सोजन्य से समाज सेवी छोटेलाल,वह बचनदेव पासवान के नेतृत्व सरस्वती पूजा के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में आयोजित की गई थी। आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरी बारने पंचायत के सरपंच हरीश ठाकुर की अध्यक्षता में गई। इस टुर्नामेंट शनिवार 5 फरवरी से शुरू किया गया। जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया और पहले दिन के खेल आठ टीमों को पवेलियन लोटना पड़ा इस प्रकार दुसरे दिन रविवार को आठ टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें फाइनल टीम में वापसी करने वाले दक्षिणी बारने पंचायत के बाबुमहल एवं उत्तरी बारने पंचायत के
आरपत्थर टीम के बीच खेला गया।खेल के अंत तक रोमांचक मुकाबला बना रहा और दोनों टीम बराबरी पर रहा अंत में दोनों टीमों को प्लान्टेशन गोल खेलने का मौका मिला। इस क्रम में पांच पांच गोल करने का फैसला लिया गया। पहले बोलिंग करने आए बाबुमहल टीम ने एक बॉल गवा कर फुटबॉल टूर्नामेंट मुकाबला में जीत हासिल कर लिया। इस क्रम में सभी विजेता टीमों को जर्सी देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के रेफरी की भूमिका में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अजय मुर्मू मीनेश एवं रोहित हेंब्रम ने निभाया। फुटबॉल के मैदान के चारों ओर दर्शकों से खचाखच भरा था और लोग पारंपरिक फुटबॉल टूर्नामेंट का आनंद ले रहा था।इस फुटबॉल टूर्नामेंट में खासकर आदिवासी बहुल समाज के खिलाड़ी शामिल थे। इस मौके पर सरपंच हरीश ठाकुर सिकंदर दर्वे, मंटू पासवान वकील यादव, मुन्ना मरांडी, संतलाल मुर्मू, सुरेश यादव, शिवलाल हेंब्रम, तीतू पासवान, आदि मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें