ग्राम समाचार,चांदन,बांका। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आनंदपुर ओपी क्षेत्र के बाबूमहल स्थित हॉट पर सरस्वती पूजा को लेकर मेला आयोजित की गई मेले में खासकर आदिवासी बाहूल समाज के लोगों ने मेला का आनंद उठाया साथ ही साथ भैरोगंज लालपुर मथुरा मोर, बाराटांड, नारायणडीह, मेहियासिमर, गर्भुडीह,हडिकुरा, आदि दर्जनों गांव के लोग
इस मेले का आनंद उठाया। हालांकि कोरोना गाइडलाइन के आलोक में इस बार मेले में भीड़ की कमी देखी गई खास बात यह रहा कि इस मेले के आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था की कोई इंतजाम नहीं था। इस मेले अधिकतर महिलाएं, एवं युवा यूवती सामिल थे। जहां बगैर प्रशासनिक व्यवस्था में मेला सम्पन्न कराया गया।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें