Godda News: उपायुक्त ने ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस से संबंधित बैठक की


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  05.01.2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से में उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ( ईओडीबी) से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में पूर्व में की गई बैठक की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस से जुड़े संबंधित विभाग को ससमय कार्यों का निपटारा करने का निर्देश दिया। बैठक मे एग्रीकल्चर इन्फ्राट्रक्चर फंड, कृषि ऋण माफी योजना को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त के द्वारा एलडीएम गोड्डा को निर्देश देते हुए कहा गया कि बैंकों से जुड़े योजनाओं/ कार्यों में तेजी लाएं। उक्त बैठक में PMEGP, KCC को लेकर विशेष चर्चा की गई।बैठक में डीडीएम नाबार्ड से जिले में विकास योजना को लेकर जानकारी प्राप्त की।महोदय ने KCC लोन से सम्बंधित मामलों की भी समीक्षा कर LDM गोड्डा को आवश्यक निर्देश दिया साथ ही उक्त बैठक में जिले में उद्योग की स्थापना को लेकर भी विचार विमर्श किए जाएं। उपायुक्त ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस से जुड़े संबंधित विभाग को ससमय कार्यों का निपटारा करने का निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त चंदन कुमार ,कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ0 रवि शंकर, एलडीएम गोड्डा नरेंद्र कुमार, डीडीएम नाबार्ड नूतन राज, जिला कृषि पदाधिकारी रमेश चंद्र सिन्हा, सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण एवं अन्य उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें