Godda News: लोग अनावश्यक सड़कों पर ना घूमें, मास्क का प्रयोग करें- पुलिस अधीक्षक

 



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा प्रबंधन प्राधिकार (डीडीएमए) की बैठक आहूत की गई। बैठक में  पिछली बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन पर विचार विमर्श करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए| जिला सहकारिता पदाधिकारी सह प्रभारी आपदा प्रबंधन विभाग गोड्डा के पदाधिकारी के सुजीत कुमार सिंह के द्वारा जिले में कोविड-19 में मृत हुए आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत दिए जा रहे सहायता राशि पर विचार विमर्श करते हुए बताया गया कि जिले से प्राप्त आवेदनों पर विचार करते हुए सहायता राशि प्रदान की जा रही है। उपायुक्त के द्वारा कोविड-19 के तीसरे लहर के बचाव एवं रोकथाम लिए सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा जिले के अस्पतालों की स्थिति, क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थिति, कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग को लेकर जानकारियां प्राप्त की गई साथ ही साथ निदेश दिए गए कि कोविड -19 से पीड़ित व्यक्तियों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाए। उपायुक्त के द्वारा जिले में शीतलहरी से निबटने एवं इससे किसी की भी मृत्यु न हो, इसके लिए आमजनों को जागरूक करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी / सभी अंचल अधिकारी/सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी / सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद / नगर पंचायत तथा सभी पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश देने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही अत्यधिक ठंड / शीतलहर से आमजनों / राहगीरों को बचाने हेतु अलाव की व्यवस्था सुविधा मुहैया कराने का भी निर्देश सभी अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद / नगर पंचायत को दिया गया। शीतलहरी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था /सुविधा मुहैया कराने हेतु गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को निदेशित किया गया। कोविड-19 बचाव एवं रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के द्वारा बताया गया कि जिले के बॉर्डर एरिया क्षेत्रों एवं संबंधित शहरी क्षेत्रों में सधन मास्क चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं ।लोगों से अपील है कि अनावश्यक सड़कों पर ना घूमेंं, मास्क का उपयोग करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 मंटू टेकरीवाल, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें