ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के चांदन पंचायत के वार्ड नंबर 10 मुस्लिम टोला अवस्थित प्राथमिक विद्यालय उर्दू के प्रांगण में तीन जनवरी सोमवार को शिक्षा समिति का गठन किया गया। इस दौरान मौजूद पर्यवेक्षक सह संचालक कन्या मध्य विद्यालय चांदन के आदित्य कुमार एवं चुनाव पदाधिकारी पंकज पांडेय के उपस्थिति में विद्यालय के सचिव कि गठन की गई साथ ही साथ विद्यालय के अन्य सदस्यता चयनित हुआ।
जिसमें सदस्य के रूप रुखसाना परवीन, समीना बीवी, सकीना बीवी, सोनी बीबी, समीना बीबी, एवं जीविका से तनुजा खातून, येमून बीबी, एवं वार्ड के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य तस्लीम अंसारी मौजूद थे। इस दौरान सचिव पद से समीना बेबी चुने गए एवं अध्यक्ष पद से वार्ड सदस्य तस्लीम अंसारी को जिम्मेदारी सौंपी गई। शिक्षा समिति के गठन के दौरान उपस्थित लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत चुनाव प्रक्रिया शांतिप्रिय तरीके से सम्पन्न कराया।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें