Chandan News: आनंदपुर ओपी भैरोगंज के साथ विभिन्न स्थानों पर 73 वां गणतंत्र दिवस पर हर्षोल्लास के साथ ठहराया तिरंगा झंडा

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। लोकतंत्र का महापर्व 26 जनवरी 73 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर आनंदपुर ओपी परिसर के साथ विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया झंडोत्तोलन कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुबह 8:00 बजे दक्षिणी बारने पंचायत के ग्राम कचहरी सरपंच आशीष के द्वारा झंडोत्तोलन किया तत्पश्चात 9:30 बजे आनंदपुर ओपी परिसर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के द्वारा झंडा फहराया गया झंडोत्तोलन कार्यक्रम की आगाज में जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित करते हुए झंडोत्तोलन का कार्यक्रम देशभक्ति गीतों से संपन्न कराया। इसी तरह 9:45 पर दक्षिणी बार ने पैक्स भवन में पैक्स अध्यक्ष हेमराज यादव 10:30 बजे प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय भैरोगंज परिसर में प्रिंसिपल अशोक यादव साथ ही साथ दक्षिणी बार ने पंचायत 


भवन परिसर में न्यू वर्तमान मुखिया तुलसी रजक के द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया गया। झंडोत्तोलन कार्यक्रम को शोभा बढ़ाने में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में थाना के जवानों के द्वारा सभी चिन्हित झंडोत्तोलन कार्यक्रम स्थलों गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित करने का काम किया गया। खास बात रहा कि कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर लोगों ने सामाजिक दूरी बनाते हुए मास्क प्रयोग कर कार्यक्रम में शरीक हुए। झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय भैरोगंज प्रिंसिपल अशोक यादव ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर बताया कि गणतंत्र दिवस हम सभी क्यों मनाते हैं बताया कि भारत की संविधान सभा में 26 नवंबर 1949 में भारत के संविधान को स्वीकार किया था जबकि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान पूरे देश में लागू हुआ था यही वजह है कि हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है 26 जनवरी 1929 को अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का नारा दिया था इसके बाद से ही इस दिन को चुना गया था। उसी समय से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस देश के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर मनाया जाता है। इस मौके पर आनंदपुर ओपी के पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रिंसिपल अशोक यादव जिला पार्षद शारदा देवी वर्तमान मुखिया तुलसी रजक पूर्व मुखिया सुरेश यादव पूर्व मुखिया महेंद्र दास पूर्व मुखिया यादव नवनिर्वाचित पंचायत समिति छोटे लाल भगत पैक्स अध्यक्ष हेमराज यादव आदि के साथ क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें