Bounsi News: नव निर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन विधायक डॉ निक्की हेब्रम ने किया, छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों में हर्ष का माहौल व्याप्त

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। उत्क्रमित उच्च विद्यालय झपनिया का नव निर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन विधायक डॉ निक्की हेम्ब्रम के द्वारा फीता काट कर किया गया। ज्ञात हो कि ये भवन 2013 से ही निर्माणाधीन था। विद्यालय भवन नहीं रहने की बजह से शिक्षण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रही थी। विद्यालय प्रभारी रुपेश कुमार और शिक्षा अधिकारियों के अथक प्रयास से विद्यालय भवन बनकर तैयार हो गया। नए भवन के मिल जाने से छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों में हर्ष का माहौल व्याप्त था। विधायक निक्की हेब्रम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विद्यालय भवन बन जाने से अब यहां के बच्चे बेहतर शिक्षा अध्ययन कर 


पायेंगे। प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार ने विधायक के समक्ष हाई स्कूल में संस्कृत शिक्षकों के नही बहाली होने का मुद्दा उठाया। खासकर वर्षों से विद्यालय में संस्कृत विषय का शिक्षक नहीं है। विद्यालय प्रभारी ने आगे कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए विषयवार शिक्षक, प्रयोगशाला, बच्चों को बैठने के लिए डेस्क,बेंच, लिपिक और परिचारी की सख्त जरूरत है। उदघाटन के शुभ अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निशीथ प्रणीत सिंह ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहहमद ईशा, प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार ,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ,मंत्री अवधेश मिश्र युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज कुमार मांझी, रवि भगत शैलेश कुमार गुप्ता,भाजपा मीडिया प्रभारी निर्मल झा,सुमन सौरभ सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें