Godda News: कृषि-आत्मा, मत्स्य, पशुपालन, उद्यान विभाग से समीक्षात्मक बैठक अनुमंडल पदाधिकारी ने की




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 28.01.2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज की अध्यक्षता में कृषि-आत्मा, मत्स्य, पशुपालन, उद्यान, विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, जिला उद्यान विभाग, जेएसएलपीएस, भूमि संरक्षण विभाग सहित अन्य विभाग की विगत बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा की गई। साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों को विभागीय आवंटन से संबंधित ब्योरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में   रबी फसल वित्तीय वर्ष 2021-22 में आच्छादन से संबंधित प्रतिवेदन, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना से संबंधित प्रतिवेदन,रबी 2021 में बीज वितरण से संबंधित प्रतिवेदन, ऐन एफ एस एम योजनान्तर्गत रबी 2021 में बीज प्राप्ति एवं वितरण से संबंधित प्रतिवेदन, एन एफ एस एन योजनान्तर्गत रबी 2021 में प्रत्यक्षण,राज्य योजना एवं केन्द्र योजना से संबंधित भौतिक एवं वित्तीय प्रतिवेदन पर विचार विमर्श किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि एलडीएम गोड्डा के साथ समन्वय स्थापित कर कृषि लोन संबंधित मामलों पर विचार कर यथाशीघ्र कार्यों का निष्पादन किए जाएं। जेएसएलपीएस विभाग के द्वारा विभागीय जानकारियां अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई। मत्स्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मछली पालन करने एवं मत्स्य विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं की जानकारियां प्रदान की गई । साथ ही साथ भूमि संरक्षण पदाधिकारी एवं जिला उद्यान पदाधिकारी के द्वारा अपने विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पिछले बैठक से लेकर इस बैठक के आरंभ होने तक बैंकों के द्वारा किए गए कार्यों के प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए ताकि सही कार्य योजना बनाकर कार्यों का यथाशीघ्र निष्पादन किया जा सके। मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला कृषि पदाधिकारी रमेश कुमार सिन्हा, जिला उद्यान पदाधिकारी एस. एन.महतो, आत्मा के उपपरियोजना निदेशक राकेश कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी मरियम मुर्मू एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें