ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के श्याम बाजार यूको बैंक समीप से झपटमारों ने मछली विक्रेता से ₹40000 छीन लिए। जानकारी देते हुए मछली विक्रेता किशोर मंडल ने बताया कि ₹40000 यूको बैंक जमा करने के लिए गए थे। इसी बीच उन्हें लघु शंका लग गई। जिसकी वजह से पॉलिथीन में रखा पैसा साथ में लिए बैंक से बाहर निकल गए
और सड़क के रास्ते पेशाब करने के लिए जब नहर की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे वाहन सवार दो युवकों ने पैसा छीन लिया और फरार हो गए। बताया गया कि सफेद रंग की ऑल्टो कार में बैठकर झपटमार भागते दिखे। बाद में मोटरसाइकिल से कार का पीछा भी किया गया। परंतु कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं डर की वजह से पुलिस को इसकी सूचना देने में मछली व्यापारी असमर्थ रहा। जबकि बैंक अधिकारी को इसकी सूचना दी गई है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें