ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका।जिला निर्वाचन पदाधिकारी - सह - जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक, बांका अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा मंगलवार को संयुक्त रूप से समाहरणालय सभागार बांका में 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय के द्वारा सभागार में उपस्थित मतदाताओं को शपथ भी दिलायी गयी। हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तदुपरान्त 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के शुभ अवसर पर निर्वाचन को
समावेशी, सुगम एवं सहभागिता पूर्ण बनाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली सुशील चन्द्रा के के संदेशों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के द्वारा अपने संदेश में चुनाव सुधार से संबंधित नवीनतम संशोधनों की चर्चा की गयी, इसमें मुख्य रूप से दो प्रावधानों का उल्लेख किया गया। पहला अब 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले मतदाता वर्ष में 04 अहर्ता तिथियों यथा 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर के आधार पर मतदाता सूची में पंजीकरण करा सकेंगे। दूसरा आधार से मतदाता पहचान पत्र लिंक करने संबंधी प्रावधान का भी उल्लेख किया। अंत में उनके द्वारा भारत की चुनाव प्रणाली में सभी मतदाताओं का सक्रिय रूप से सहभागिता दर्ज करने हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दिया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर अपर समाहर्त्ता, बांका द्वारा जिला पदाधिकारी बांका, पुलिस अधीक्षक बांका एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को समारोह में भाग लेने हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, बांका, उप विकास आयुक्त, बांका, अनुमंडल पदाधिकारी, बांका, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बाका, सिविल सर्जन, बांका एवं जिला के सभी वरीय पदाधिकारी एवं समाहरणालय कर्मी उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें