Rewari News : चार मुए तो क्या हुआ-जीवित कई हजार अपने बच्चों को वीरता के संस्कार दें



हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में बच्चों के संस्कार निर्माण का कार्यक्रम ‘‘बच्चे मन के सच्चे-सारे जग की आंख के तारे’’ का आयोजन पंजाबी धर्मशाला पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि पार्षद एवं भाड़ावास रोड़ ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान धीरज शर्मा, पवित्रा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रो. अनिरूद्ध यादव, पंजाबी बिरादरी के प्रधान प्रेमनाथ गेरा, संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि दिसम्बर की कडकती सर्दी में दशमेश पिता गुरू गोविंद सिंह जी के चार साहबजदे अजीत सिंह, जुआर सिंह, जोशवर सिंह, फतेह सिंह की शहादत को हम सभी नमन करते है। 21 दिसम्बर से 27 दिसम्बर के अंतराल को चार साहबाजादों के बलिदान दिवस के रूप में पूरी दुनिया में बड़ी श्रद्धा से नमन किया जाता है। मात्र 13 वर्ष और 17 वर्ष की आयु में दो बड़े साहबजादों ने बड़ी संख्या में मुगलों का सिर काटते हुये धर्म के लिये कुर्बान हो गये। छोटे साहबजादे अजीत सिंह ओर जुआर सिंह को धर्म न बदलने के कारण जिंदा दीवारों में चुनवा दिया। आज हम सभी उनकी शहादत को नमन करते है। समाजसेवी आदर्श राजपाल, शिक्षाविद महेंद्र कथुरिया, संस्था के प्रधान अरूण गुप्ता ने कहा कि आज हम अपने घरों में इन वीर बालकों के बारे में बताये, अपने सनातन धर्म की महान त्याग और संयम की गाथायेंसुने-सुनाये ंतो स्वभाविक हमारी नई पीढी तेजस्वी व देशभक्त बनेगी। 



संस्था की संरक्षक कमल मखीजा ने भजन ‘‘रातां लंबियां ते रस्ता पहाड़ दा, टुरे जान्दे गुर्रा दे लाल ने’’ सुना कर सभी को भावविभोर कर दिया। राष्ट्रपति सम्मान से पुरस्कृत सुनीता रहेजा, शिक्षाविद बलबीर अग्रवाल, भाजपा नेत्री मीनू गुलाटी का विशेषरूप से सम्मान किया गया। बजाजा बाजार एसोसिएशन के प्रधान दीपेश भार्गव के सुपुत्र संगम भार्गव के जन्मदिवस पर सभी ने शुभकामनायें दी। नन्हे बच्चे जूही, पूर्वांशी, ओजस्वी, सौरभ, युवराज, आकांक्षा, सुरभि ने सुंदर नाटिका प्रस्तुत कर सभी को रोमांचित कर दिया। आये हुए अतिथियों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यतः पुरूषोतम नंदवानी, राजेंद्र गेरा, सेानिया कपूर, प्रीति, कपिल कपूर, प्रकाश मेहता, संतोष भाटिया, हेमराज, कैप्टन संजय यादव, सोनम, सतपाल, मनीष, लक्ष्मी नारायण, मीनाक्षी, बाला सोनी, कृष्णा, डा. आरके जांगडा, आशा तनेजा, शिक्षाविद मधु गुप्ता, देवेन्द्र, डा. उमारानी, इंद्रा रानी, राहुल, कैलाश, अमित, अश्विनी, हरिओम गुप्ता, सुर्दशन मेंहदीरता व साथियों ने सहयोग किया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें