Rewari News : आजाद हिंद फौज के सेनानीयों की याद में शिलालेख और म्यूजियम बनाने की मांग



आजाद हिंद फौज के स्वतंत्रता सेनानी हीरा सिंह 103 वर्ष की चिंडालिया आवास पर सांयकाल श्रद्धांजलि सभा में उनके चित्र पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ पुष्प अर्पित कर देश की आजादी के लिए किये गये महान कार्यों हेतु सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.आर.के.जांगड़ा विश्वकर्मा, सदस्य,स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा कोटि-कोटि नमन किया गया| इस अवसर पर डॉ.विश्वकर्मा ने देश के राष्ट्रभक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल से आजाद हिंद फौज के हरियाणा के सेनानियों का शिलालेख और म्यूजियम सुभाष पार्क नारनौल में बनाने की मांग की गई| डॉ. विश्वकर्मा ने कहा देश की आजादी में आईएनए के सेनानी हीरा सिंह आजाद का योगदान इतिहास में हमेशा अजर अमर रहेगा| उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस के साथ आजादी की लड़ाई में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका युवाओं को हमेशा प्रेरणा देती रहेगी | उन्होंने  कहा अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुयें "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" के प्रणेता  सुभाष चंद्र बोस के साथ जेल भी गयें| गुमनान शहीदों को शहीद का दर्जा दिलवाने के कार्य में जुटे सामाजिक कार्यकर्ता श्रीभगवान फोगाट ने कहा सुभाष चंद्र बोस के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर हीरा सिंह आजाद द्वारा दिया गया योगदान हमेशा देशभक्ति के लिए प्रेरित करता रहेगा| उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अनेक यातनाओं के बावजूद भी देश को आजाद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की| 



भारत विकास परिषद के सह संयोजक सुभाष सिंह ने कहा स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की बदौलत ही हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं| इस अवसर पर सुभाष पार्क नारनौल में जगराम आर्य द्वारा गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हीरा सिंह आजाद एवं देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर वीर शहीदों की याद में पौधारोपण भी किया गया| वयोवृद्ध कप्तान जगराम आर्य ने  हीरा सिंह को सच्चा राष्ट्रभक्त बताया| इस अवसर पर श्रीभगवान फोगाट, जगराम आर्य, सुभाष सिंह, जितेंद्र बाल्मीकि सर प्रमुख आईटी सेल एससी मोर्चा, चंद्रप्रकाश, उमेद सिंह, महेंद्र सिंह, सूबेदार महावीर सिंह, हवा सिंह नंबरदार, सुंदर पाल, पूर्व सरपंच सुभाष, सूबेदार ओमबीर लांबा आदि अनेक गणमान्य उपस्थित थे |     

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें