Chandan News: डायनमिक 11 सिलजोरी ने 7 विकेट से कोरिया किंग्स फ्रेंड्स व बिरनियां किंग्स इलेवन ने आर सी सी किंग युनाइटेड भैरोगंज को 3 विकेट से हराया

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। एम के जी उच्च विद्यालय, चांदन के मैदान में खेले जा रहे स्व० विष्णु लाल मोदी मेमोरियल क्रिकेट के दूसरे सीजन के छठ्ठे दिन कोरिया किंग्स फ्रेंड्स  बनाम डायनमिक 11 सिलजोरी  के बीच क्रिकेट  खेला गया।जिसमें कोरिया किंग्स फ्रेंड्स टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.1गेंद में 103 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। लक्ष्य का पिछा करने उतरे सिलजोरी किंग्स फ्रेंड्स की टीम 9.5 गेंद में 3 विकेट खोकर मनोज कुमार ने लॉन ऑन बाउंड्री के ऊपर 6 रन मारकर 106 बनाकर मैच फतह हासिल कर ली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार  आर जी विधापीठ बाराटाड़ की और अरबिंद कुमार को देकर सम्मानित किया।वहीं बिरनियां किंग्स इलेवन बनाम आर सी सी किंग युनाइटेड भैरोगंज के बीच खेला गया ।जिसमें टॉस जीतकर आर सी 


सी किंग युनाइटेड भैरोगंज के कप्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 17.1गेंद 137 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।जबाबी पारी खेलने बिरनियां किंग्स इलेवन 14.,1गेंद में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली जो इस टीम में पहली हार का मुंह देखना पड़ा इसके आगे खेल रहे दक्षिणी बारने टीम ने बहुत शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल किया था। आज खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट में उज्जवल कुमार ने 30 गेंद पर ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाया।जिसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समाज सेवी गोबिंद दास,पूर्व पंसस बैजनाथ यादव  के द्वारा संयुक्त रूप दिया गया। निर्णायक की भूमिका में मो०सरीफ अंसारी, निक्की राय, कॉमेंटेटर सन्नी शेख व हेमंत बेसरा स्कोरर नंदन कुमार,प्रभात भूमिका निभाया। बिरनियां टीम के खिलाड़ी उज्जवल राय की विकेट लेने वाले गेंदबाज टुनटुन पासवान को मंडल केटरिंग की और 101 रू०नगद देकर सम्मानित किया। क्रिकेट टूर्नामेंट आगे बढ़ाते हुए रविवार दो मैच खेला जाएगा पहला मैच चांदन राईजिंग स्टार बनाम गोरीपुर लायंस ,दोपहर को चांदन सुपरस्टार बनाम बिरनियां लायंस के बीच खेला गया।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें