Chandan News: नाबार्ड के तत्वाधान में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक चांदन की ओर से विशेष वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजन

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक वित्तीय एवं डिजिटल वित्तीय साक्षरता अभियान के अंतर्गत विशेष वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन नाबार्ड योजना के तत्वाधान में प्रखंड कार्यालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया.  बैठक की अध्यक्षता कर रही शाखा प्रबंधक रचना रानी के द्वारा की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से बैंक कर्मी के साथ-साथ पत्रकार बंधु  शामिल रहे। इसके अलावे दैनिक योजना अभिकर्ता सोनेलाल तिवारी भी बैठक में शिरकत किया। बैठक में सभी अपना अपना उक्त विषय पर बिंदुवार चर्चा की गई आए दिन बैंकों के ग्राहक द्वारा जानकारी नहीं रहने पर उनके खाते से बहुत तरह की गड़बड़ियां हो जाती है। एवं भूल चूक होने पर खाते से निकासी हो जाती है। जिस संदर्भ में विस्तार रूप से शाखा प्रबंधक रचना रानी ने बैठक में सभी शामिल लाभुक के बीच एवं खासतौर महिलाओं को समझाया गया। 


और बैंक संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। बताई की बैंक में का खाता खुलवा सकते हैं एटीएम भी ले सकते हैं लेकिन एटीएम में सावधानियां रखना होता है मोबाइल पर जो भी मैसेज जाएगा उसमें ओटीपी मिलेगा जो किसी भी हालत पर किसी अन्य व्यक्ति के पास शेयर नहीं करना चाहिए, नहीं तो आप के बताए गए ओटीपी के माध्यम से किसी भी मनचले द्वारा निकासी अनवरत कर सकता है। प्रेस वार्ता में शाखा प्रबंधक रचना रानी ने बताई की ग्रामीण बैंक के माध्यम से बुनियादी सुविधा खाता धारी लाभुकों को दिया जाता है जैसे कि जो भी खाता धारी जनधन खाता खुलवाएंगे खाता खुलवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है एवं रोजगार के लिए बैंक से  ऋण की व्यवस्था  दी जाती है। मकान बनाने के लिए भी हाउसिंग लोन भी ले सकते हैं एवं बैंकिंग के सभी नियमों का जानकारी बैठक के दौरान दिया गया इस दौरान शाखा प्रबंधक रचना रानी के अलावा इंदिरा देवी, सीता देवी, रोहन कुमार ,अनीता देवी, पूनम देवी, अंकित कुमार, जितेंद्र कुमार, मंजू देवी, देवेंद्र कुमार  मौजूद थे इस कार्यक्रम से लोगों को बैंक संबंधी जानकारी मिली और खातेदारी में बैंक द्वारा कुछ करने को कामयाबी के लिए सिख मिला। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें