Chandan News: बिहार चांदन के लाल ने झारखंड की धरती पर क्रिकेट खेल प्रदर्शन कर 10 रनों से झारखंड टीम को रौंदा

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। स्टार लेबल क्रिकेट टूर्नामेंट बलथर उद्घाटन मैच में चांदन क्रिकेट टीम से देवघर कॉलेज क्रिकेट टीम 10 रनों से हार हार का मुंह देखना पड़ा। स्टार लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट बलथर का आज अटल बिहारी वाजपेई की जन्म दिवस पर आयोजित किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व पर्यटन मंत्री झारखंड सरकार के सुरेश पासवान, रंजीत प्रधान, बलथर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, नंदकिशोर यादव, संजय गुप्ता, बलथर पंचायत समिति मोहम्मद इरफान मोहनपुर थाना के स्टॉप प्रसाद यादव, जिला परिषद प्रत्याशी इन सभी के द्वारा किया गया। जिसमें माननीय पूर्व मंत्री सुरेश पासवान जी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया गया। आज के क्रिकेट टूर्नामेंट में चांदन टीम 

ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें कुल 16 ओवर में 133 रन बनाया। जवाबी पारी में देवघर कॉलेज की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और 124 रन पर ही सिमट कर रह गई। इस तरह चांदन टीम की ओर से उज्जवल ने अच्छी गेंदबाजी कर देवघर टीम को छक्के छुड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं देवघर कॉलेज की ओर से बिट्टू ने शानदार 53 रनों की पारी खेली फिर भी मैच हार गए। इस मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष कालीचरण ठाकुर सुनील यादव, अनिल यादव मोहम्मद अख्तर, नितेश ठाकुर, यूनुस जैकी, मणिकांत, डॉ राजीव उबेद, मनोज कुमार यादव और सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। स्वर्गीय विष्णु लाल मोदी क्रिकेट टूर्नामेंट चांदन का सुपर संडे का पहला मुकाबला दक्षिणी बारने और चांदन राइजिंग सुपर स्टार तथा दुसरा मुकाबला चांदन सुपर स्टार एवं कोरिया के बीच खेला जाएगा। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें