Chandan News: प्रखंड क्षेत्र में उगते सूर्य को अर्ध देकर हर्षोल्लास के साथ मनाया छठ पर्व

ग्राम समाचार,कटोरिया,चांदन,बांका। लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ पूजा आज गुरुवार को श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न किया। इस दौरान चांदन के कलुआ नदी स्थित छठ घाट पर छठ व्रतियां सुबह चार बजे से ही घाट पर पहुंच कर सुर्य उगने के इन्तजार कर रहे थे।  लेकिन इस वर्ष सरकार द्वारा लोगों को थोड़ी राहत मिली थी जिसे लेकर श्रद्धालुओं में अच्छा खासा उत्साह देखा गया। पूरा प्रखंड क्षेत्र छठ पूजा के मधुर गीत कांचे ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए।उग उग हो सुरूज देवा ,जल बीच खड़ा बानी,, इत्यादि लोक गीतों से गुंजायमान रहा। इस दौरान पूरे रास्ते कुछ वर्ती अपने घर से जमीन पर लेट कर दंडवत करती हुई छठ घाट तक पहुंचे। और चौथे दिन यानी कि आज सप्तमी तिथि को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर विधि विधान पुजा अर्चना कर सम्पन्न हुआ। जहां छठ घाट को चांदन के स्थानीय लोगों ने आकर्षक ढंग से सजाने संवारने का 

काम किया था। इस मौके पर  चांदन के उतरी पूर्व पचायत समिती  उदय वर्मा ,मुखिया छोटन मंडल,पूर्व मुखिया चंद्र मोहन पांडे ,विक्रम कुमार दूबे , अनिल मंडल के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। वहीं आंनदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज,कुसुमजोरी,कुम्हरातरी, लालपुर इत्यादि छठ घाटों पर छठ वर्ती श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के मंगलकामना सुख समृद्धि को लेकर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को सम्पन्न किया। इस मौके पर भैरोगंज से पुरोहित सीताराम पांडे बमबम पांडे कौशल पांडे कुंदन पांडे छोटे लाल भगत इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे। इधर  इसी क्रम में चांदन नदी स्थित कलुवा छठ घाट पर श्रद्धालुओं ने बड़े ही उत्साह के साथ उगते सूर्य भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ पूजा समापन किया। जहां श्रद्धालुओं की भीड़ को काबू करने के लिए छठ घाटों पर दंडाधिकारी तैनात की गई थी और घाट के चारों ओर ब्रैकेटिंग लगाया गया था जिससे किसी प्रकार की छठ व्रतियों को कठिनाई नहीं हो सके। इस मौके पर कोलुवा छठ घाट पर चांदन थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार के ओर सुरक्षा की व्यापक इंतजाम किया गया था मौके पर चांदन थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार व सी अनि 

रविन्द्र कुमार अपने दल बल के साथ मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर प्रखंड के दर भाषण नदी घाट पर लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ पूजा आज गुरुवार को श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न किया। इस दौरान कटोरिया के दरभासन नदी स्थित छठ घाट पर छठ व्रतियां सुबह चार बजे से ही घाट पर पहुंच कर सुर्य उगने के इन्तजार कर रहे थे। ज्ञात हो पिछले दो वर्षों से कोरोना काल को लेकर छठ पर्व क्वारेंटाइन हो गया था। लेकिन इस वर्ष सरकार द्वारा लोगों को थोड़ी राहत मिली थी जिसे लेकर श्रद्धालुओं ने छठ पर्व को लेकर ख़ुशी का इजहार किया। जिससे पूरा प्रखंड क्षेत्र छठ पूजा के मधुर पारंपरिक लोकगीतों से गुंजायमान रहा। इस दौरान पूरे रास्ते कुछ वर्ती अपने घर से जमीन पर लेट कर दंडवत करती हुई छठ घाट तक पहुंचे। और चौथे दिन यानी कि आज सप्तमी तिथि को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर विधि विधान पुजा अर्चना कर सम्पन्न हुआ। कुछ वर्तियां संतान प्राप्ति के लिए सूर्य उपासना की। इस दौरान छठ घाट को कटोरिया बाजार के हीरो बाइक सो रूम सह समाज सेवी टींकू बरनवाल के साथ स्थानीय लोगों ने आकर्षक ढंग से सजाने संवारने का काम किया, वहीं गुप्ता समाज की ओर चाय एवं चढ़ावा के श्रद्धालुओं के लिए दुध की भी व्यवस्था किया गया था। इस मौके पर कटोरिया के पुर्व पैक्स अध्यक्ष गुप्ता,सोनू गुप्ता, के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें