Bounsi News: प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ, सफाई के नाम पर की गई खानापूर्ति

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी प्रखंड क्षेत्र में चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व छठ के चौथे दिन गुरुवार को प्रातः कालीन अर्घ्य के साथ बड़ी ही धूमधाम से संपन्न हुआ। प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक पापहरणी सरोवर सहित विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को प्रातः कालीन अर्घ्य अर्पित किया। पापहरणी छठ घाट पर तड़के काफी संख्या में श्रद्धालु अर्घ्य देने के लिए पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। साथ ही पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मजिस्ट्रेट द्वारा लगातार कंट्रोल रूम से माय किंग कर श्रद्धालुओं को गहरे पानी में ना जाने की अपील की जा रही थी। 


इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु छठ घाट पर मौजूद रहे। जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा। इस दौरान पापहरणी छठ घाट के साथ-साथ छिलका नदी छठ घाट, बगड़ुम्मा,धर्मपुर,गोकुला गांव, सिकंदरपुर, श्याम बाजार, नयागांव सहित अन्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छठ व्रतियों उदित होते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। सुबह सुबह हल्की हल्की ठंड के माहौल में छठ व्रतियों सहित श्रद्धालु छठ घाटों पर पहुंचे। प्रखंड क्षेत्र के सभी घाटों को लाइट के झालरों से सजाया गया था। जिसके कारण घाटों की खूबसूरती देखते बन रही थी। सूर्योदय से पूर्व सभी छठ वृत्ति अपने-अपने घाटों पर पहुंच गए और घंटों पानी में खड़ा रहकर भगवान भास्कर की आराधना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा जल एवं दूध के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। श्रद्धालुओं ने व्रतियों को प्रणाम कर उनसे प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान छठ के गीतों से छठ घाट का माहौल भक्तिमय बना रहा।

सफाई के नाम पर की गई खानापूर्ति

छठ महापर्व को लेकर नगर पंचायत द्वारा मुख्य रूप से बाजार सहित भिन्न-भिन्न छठ घाटों पर साफ सफाई कराई गई थी। परंतु साफ सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। बौंसी प्रखंड के मेला ग्राउंड स्थित गज्जर गांव के छठ घाट को नहीं बनवाया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीणों के द्वारा चंदा इकट्ठा करके छठ घाट को बनवाया गया। तब 

कहीं जाकर इस छठ घाट पर छठ पर्व संपन्न हुआ। जबकि इस घाट पर काफी संख्या में छठ व्रतियों की भीड़ रहती है। इस छठ घाट पर बंशीपुर, भीखा, भायाभीटा, गज्जर ग्राम, रेलवे ग्राउंड स्थित दलित टोला के कई छठ व्रतियां यहां इस घाट पर छठ करने आती हैं। लेकिन दुःख की बात है कि, इस घाट पर किसी राजनेता एवं स्थानीय प्रशासन की नजर नहीं पड़ी। अगर नजर पड़ी भी तो नजर अंदाज किया गया।

क्या कहते हैं समाजसेवी एवं स्थानीय ग्रामीण

जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी सह कांग्रेस के जिला महासचिव मदन मेहरा ने बताया कि, यह घाट काफी पुराना है। यहां पर हमारे पूर्वज के पहले से ही छठ पर्व किया जाता रहा है। पूर्व में प्रशासनिक तौर पर साफ सफाई करवा कर घाट को बनवाया जाता 

था। पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम के द्वारा भी इस घाट को बनवाया गया था। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि, मौजूदा सरकार के राजनेता एवं कार्यकर्ता भी घाट का निरीक्षण करने आए थे। परंतु किसी ने इस घाट की सुधि नहीं ली। यहां तक कि स्थानीय प्रशासन भी इस घाट को देखने तक नहीं आए। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें