Bounsi News: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में शुरू हुआ डोर टू डोर कोविड वैक्सीनेशन, सीएस ने किया निरीक्षण, डोर टू डोर वैक्सीनेशन 27 नवंबर तक रहेगा जारी

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कोरोना की रोकथाम को लेकर वैक्सीनेशन की नई नई पहल की जा रही है। नई पहल के अनुसार पोलियो की तर्ज पर अब डोर टू डोर वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी शुरू किया गया है। मंगलवार को बौंसी प्रखंड के जयपुर बाजार के 3 वार्डों में एएनएम कुमारी नम्रता, नीतीश कुमार एवं सुनीता मिश्रा ने डोर टू डोर पहुंच कर कोविड-19 की वैक्सीन आम जनों को लगाया। मालूम हो कि, कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए कई मर्तबा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिविर लगाया गया है। कई ग्रामीण हैं जो कि वैक्सीन का पहला डोज भी नहीं लिए हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीन लगाया जा रहा है। एएनएम कुमारी नम्रता ने बताया कि, 15 ग्रामीणों को वैक्सीन का डोज लगाया गया है अब रोजाना डोर टू डोर वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलेगा। 


वहीं दूसरी ओर बौंसी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में मंगलवार को घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लाभुकों को कोरोना का टीका लगाया गया। डोर टू डोर टीकाकरण अभियान के पहले दिन सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार महतो, डीपीएम प्रभात कुमार राजू स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने काल्हाजोर सहित अन्य गांव में जाकर निरीक्षण भी किया। साथ ही सिविल सर्जन ने सभी को टीका का दोनों डोज लेने के लिए प्रेरित किया। बताया गया कि, डोर टू डोर टीकाकरण 27 नवंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान टीका नहीं लेने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें टीका लगाया जाएगा। इस कार्य में 62 आशा कार्यकर्ता, 9 फैसिलिटेटर, 32 एएनएम के अलावा,10 सुपरवाइजर की टीम लगाई गई है। वहीं सफल टीकाकरण को लेकर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार, डॉक्टर ऋषिकेश सिन्हा, डॉक्टर उत्तम कुमार, डॉ आर के सिंह, डीपीएम उदय कुमार, केयर इंडिया के विभय ठाकुर सहित अन्य मॉनिटरिंग करते रहे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें