Chandan News: आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आगामी 29 नवंबर को होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर बाँका पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारी के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग तेज हो गई है। जिसे लेकर चांदन थानाध्यक्ष क्षेत्र के करूवा पत्थर के समीप मद्धनिषेद चेक पोस्ट स्थित चांदन देवघर मुख्य मार्ग पर मंगलवार संध्या गस्ती में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह खुद मोर्चा संभालते हुए दल बल के साथ तैनात होकर झारखंड देवघर की ओर से आ रही और बिहार से झारखंड जा रहे दो पहिए चार पहिए एवं सवारी वाहनों को रोक रोक कर तलाशी ली गई। साथ ही साथ बाइक चालकों को रोक रोक कर आवश्यक दस्तावेज हेलमेट डिक्की इत्यादि की जांच की गई।बतादे दें कि आगामी 24 नवम्वर 

कटोरिया प्रखंड एवं 29 नवम्बर को चांदन प्रखंड में पंचायत चुनाव होना है। जिसे लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान के साथ शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापा मारी अभियान तेज़ कर दी गई है। इस संबंध में बेलहर एस डी पी ओ प्रेमचंद सिंह ने बताया कि आगामी होने वाली पंचायत चुनाव में भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण तरीके मतदान करना है। इसी क्रम में चांदन थाना प्रभारी रवि शंकर कुमार के नेतृत्व में परिक्ष्यामान शिव कुमार सुमन दल बल के साथ देवघर कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग स्थित चांदन बेहंगा  पुल के समीप  वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं चांदन थाना आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में स० अ० नि० सुनिल कुमार दल बल के साथ आनन्दपुर ओपी गेट के समीप वाहन चैकिंग अभियान चलाया जिसमें बेवजह घुमने वाले दो पहिया चालको को रोक रोक कर हेलमेट डिक्की इंश्योरेंस इत्यादि की जांच की गई।अवेध दस्तावेज पाए जाने वाले दो वाहन चालकों से दो हजार रुपए जुर्माना वसूला।  जिससे सड़क पर चलने वाले वाहन सवारियों में हड़कंप मचा रहा।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें