Bounsi News: उत्पाद विभाग की टीम ने 27 लाख 65 हजार रुपए की शराब को किया जप्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के सांझोतरी समीप उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को छापेमारी कर एक ट्रक में सीमेंट की बोरी के नीचे छुपा कर ले जा रहे ₹2765000 के शराब की बड़ी खेप को बरामद किया। साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया। जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि, गुप्त सूचना मिली थी कि, झारखंड के ओर से शराब की तस्करी की जा रही है। 

जिसके बाद अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। सांझोतरी समीप से उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा दुमका से बिहार प्रवेश कर रहे एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया। जिसमें सीमेंट की बोरी के नीचे शराब छुपा कर रखी गई थी। जिसके बाद ट्रक चालक यूपी के देवरिया निवासी रंजीत यादव को गिरफ्तार करते हुए वाहन को जप्त कर लिया गया। बताया गया कि, ट्रक में 395 पेटी रशियन नेटेड ब्रांड की शराब थी। जिसे जप्त किया गया। उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें