Rewari News : भाजपा ने जिले भर में स्वच्छता अभियान चलाकर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को किया याद



भाजपा जिला रेवाड़ी द्वारा 2 अक्टूबर को जिले भर में स्वच्छता अभियान चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष मा0 हुकम यादव ने बताया कि भाजपा जिला रेवाड़ी के पदाधिकारियों द्वारा जिले की तीनों विधानसभा के सभी 10 मण्डलों पर स्वच्छता अभियान चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया। उन्होने बताया कि सभी मण्डल अध्यक्षों व प्रभारियों द्वारा अपने-अपने मण्डलों में विधिवत कार्यक्रम चलाए गए तथा आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की गई।



कोसली में मुख्यातिथि के रूप में स्वंय जिला अध्यक्ष मा0 हुकमचंद मौजूद रहे तथा डहीना मण्डल में युवा नेता निशांत यादव, नाहड़ मण्डल में पूर्व प्रदेश महामंत्री वीर कुमार यादव, बावल मण्डल में डा0 बनवारी लाल, रेवाड़ी मण्डल में डा0 अरविंद यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रत्नेश बंसल, उपाध्यक्ष सुनील ग्रोवर, मण्डल अध्यक्ष दीपक मंगला, धारूहेड़ा मण्डल में प्रदेश सह प्रवक्ता, वंदना पोपली, भाजपा प्रत्याशी सुनील मुसेपुर, किसान मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामपाल यादव, बीकानेर मण्डल में सतीश खोला मुख्य रूप से मौजूद रहे।


जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव ने बताया कि प्रातः रेवाड़ी के गांधी चौक पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात सभी मण्डलों पर सफाई अभियान चलाया गया साथ ही सभी कार्यक्रमों में स्वच्छता के प्रति सभी शपथ भी दिलाई गई। सभी मुख्यातिथियों ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सफाई का महत्व भी समझाया तथा महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान को सफल बनाने का आहवान भी किया। पूर्व प्रदेश महामंत्री वीर कुमार यादव ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा निवास करती है। उन्होने बताया कि महात्मा गांधी का सपना था स्वस्थ भारत निर्माण, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वकांशी योजना है स्वच्छता अभियान। इस अवसर पर महामंत्री यशवंत भारद्वाज व ईश्वर चनीजा, एडवोकेट नितेश अग्रवाल, सत्यदेव यादव, पिंकी यादव, दीपा भारद्वाज सहित सभी मण्डलों के प्रभारी, अध्यक्ष व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें