रेवाड़ी। सहकारिता डॉक्टर बनवारीलाल ने आज बावल निवास स्थान पर बावल मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में त्रिदेव सम्मेलन को लेकर बूथ पालक, बूथ अध्यक्ष और बीलएओ -2 के पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी के बारे में बताया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को अपने गांव के बूथ के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए।
भाजपा जिला महामंत्री ईश्वर चनेजा ने सभी पार्टी की नीतियों के बारे में बातकर त्रिदेव सम्मेलन को लेकर सभी कार्यताओ को जिमेवारी सौपी। इस अवसर युवा मंडल अध्यक्ष महेश नैचना, कृष्ण चिरहड़ा, अमित सुलखा, ओमप्रकाश छीलर, मीर सिंह सरपंच, भीम आदि सहित अन्य मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें