ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी की इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर में एलएलबी की सीट बढ़ाने की मांग को लेकर इनसो नेताओं ने गुरुवार को विवि कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया। सीट ना बढ़ाने को लेकर छात्रों में यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ भारी रोष देखने को मिला।
यूनिवर्सिटी अध्यक्ष रवि मसीत ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने एलएलबी कि सिर्फ 20 सीटें बढ़ाई जो कि विद्यार्थियों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। अभी भी लगभग 100 से ज्यादा विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके एंट्रेंस एग्जाम में बहुत अच्छे मार्क्स आए हैं, लेकिन उन्हें एडमिशन नहीं मिल रहा है, यह यूनिवर्सिटी दक्षिण हरियाणा की एकमात्र यूनिवर्सिटी है जिस की सीटें 180 से घटाकर 60 कर दी गई थी जो कि पहले ही इलाके के विद्यार्थियों के साथ भेदभाव का काम था। लेकिन रजिस्ट्रार साहब ने वायदा किया था की यदि बच्चों का एडमिशन नहीं हुआ तो हम फिर से सीटें बढ़ा देंगे। लेकिन अब प्रशासन की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया है, उन्होंने कहा कि एलएलबी संकाय में यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों के भविष्य के साथ से खिलवाड़ करने का काम किया है । यूनिवर्सिटी ने इस संकाय में इंटरनल मार्क्स को लगाने का रूल हटवा दिया जबकि बाकी सभी संकायो में इंटरनल मार्क्स लगाने का प्रावधान है, जो तलब के स्टूडेंट्स के साथ यह मूर्खतापूर्ण व्यवहार क्यों? एक ही कैंपस में ऐसा दोहरा रवैया क्यों? पेपर 80 नंबर का लिया गया रिजल्ट में 100 अंक दिखाएं। उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों और पुलिसकर्मियों के बीच जबरदस्त धक्का-मुक्की हुई धक्का-मुक्की के दौरान ताले तोड़ दिए गए और उन्हें( रवि मसीत) को थोड़ी देर हिरासत में लेने के बाद पुलिसकर्मियों ने छोड़ दिया ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें