Chandan News: अज्ञात वाहन के टक्कर में दो बाइक सवार जख्मी, एक की हालत चिंताजनक

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बीते रात्रि गुरुवार 14 अक्टूबर 8:00 बजे के करीब अज्ञात ऑटो से एक बाइक सवार युवक को ठोकर मारने से गंभीर रूप से जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि बांका जिले के कझीया गांव निवासी जितेंद्र कुमार दास पिता महादेव पाठा बोली का प्रसाद खाने अपने ससुराल आनंदपुर ओपी क्षेत्र के नारायणडीह निवासी ससुर शंकर दास के घर आया था। जहां से कसियनवां गांव निवासी रतन दास पिता दुलो दास के साथ बाइक से भाई का ससुराल गुहजोरा गया था। जहां से देर शाम करीब 8:00 बजे दोनों बाइक से वापस अपने ससुराल जा रहा था। जाने के क्रम में भैरोगंज कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग स्थित पैक्स गोदाम के समीप कटोरिया की ओर से आ रहे अज्ञात ऑटो के 

टक्कर में दोनों गिर पड़े। टक्कर इतनी जोर थी कि दोनों युवक बाइक समेत घसीटते हुए कुछ दूर चला गया। जिससे बाइक चला रहे युवक रंजीत दास का दाहिना पैर बुरी तरह से टूट गया और कई जगह जख्मी भी हो गया। वहीं बाइक के पीछे बैठे रतन दास को मामूली चोटें लगी और घंटों बेहोश पड़ा रहा। घटना की खबर स्थानीय पत्रकार को मिलते ही जिसकी सूचना आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार को दी गई सूचना पाते ही स अ नि श्याम रजक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को परिजनों को सौंप कर एंबुलेंस  द्वारा रेफरल अस्पताल कटोरिया पहुंचाया और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर आनंदपुर ओपी परिसर लाया गया।इधर कटोरिया रेफरल अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक प्रभारी विनोद कुमार गंभीर रूप में घायल रंजीत दास को बेहतर इलाज हेतु भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया। मौके पर दक्षिणीवार्णे निवर्तमान मुखिया सुरेश यादव मुखिया पप्पू दास, मनोज यादव के साथ अन्य लोग मौजूद थे।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें