Chandan News: नम आंखों से दी मां दुर्गा की विदाई, बड़े ही धूमधाम से मनाया दशहरा पर्व

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र में चल रहे दुर्गा पूजा को लेकर आज शुक्रवार संध्या बेला में माता रानी दुर्गा शक्ति रूपा को श्रद्धालुओं ने नम आंखों से विदाई कर दी गई। वहीं माता रानी के दरबार में आए भक्तों ने माता की विदाई के लिए विभिन्न तरह से गीत, भजन, ढोल नगाड़े के साथ माता रानी को विदाई दी चांदन दुर्गा मंदिर आदि जगहों पर माता दुर्गा की बिदाई समारोह बड़े ही धूम धाम हर्शोल्लास के की गई।बिदाई समारोह में चांदन पुलिस कर द्वारा के भी मॉनिटरिंग भी की गई। ताकि बिदाई समारोह में किसी प्रकार की उपद्रव की घटना ना सके। चांदन थाना 

अध्यक्ष रवि शंकर कुमार एवं प्रखंड प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में जगह जगह पर पुलिस की तैनाती की गई थी। माता रानी की विदाई समारोह में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा भरपूर सहयोग बना रहा।लोगों में एक प्रकार हर्ष उल्लास का माहौल बना।जिससे लोग पुरानी परंपरा के अनुसार माता रानी की विदाई करने के तत्पश्चात लोग आपस में मिलजुल कर प्रसाद भोज का भी भंडारा किया गया।जिसमें तमाम जगहों से आए हुए भक्तों ने भी भंडारा में शामिल होकर माता दुर्गा के प्रसाद को ग्रहण किया। विदित हो कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए 2 वर्ष के बाद दुर्गा पूजा आयोजन में थोड़ी राहत दी गई थी। जिसे लेकर दुर्गा पूजा समिति के की ओर से पंडाल 

इत्यादि में प्रतिबंध रहने के कारण दुर्गा स्थान को इस बार बड़े ही आकर्षक ढंग से लाइट बत्ती से सजाया गया था।जिसको देख श्रद्धालु बड़े ही आनंद के साथ कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए मेले का लुत्फ उठाया। और विदाई समारोह में महिलाओं ने माता रानी को श्रृंगार करते हुए खोईछा देकर भक्ति भाव से विदाई दी। वहीं बंगाली समाज में सुहागीन महीलाओं में मां दुर्गा के विदाई के अवसर पर आपस में सिन्दूर का खेल खेलते हुए माता को विदाई देते हैं इनके मान्यता है कि आज के दिन सिंन्दुर लगाने मां खुश होती हैं।जिसे हमलोग अगले वर्ष आने का इंतजार करते हैं। इस बार चांदन बाजार के वैष्णवी दुर्गा मंदिर के दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विक्रम कुमार दुबे के अलावा, अशोक शर्मा, नीरज अकेला, के साथ अन्य सदस्यों ने बड़े ही साहसी कदम उठाते हुए मां दुर्गा पूजन कर मेला आयोजन करते हुए दशहरा पर्व संपन्न कराया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें