Chandan News: एम टी पी सम्बंधित आशा कार्यकर्ताओं को दिए प्रशिक्षण

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी ए के सिंहा के अध्यक्षता में कोऑर्डिनेटर रितेश कुमार ने आशा, एवं आशा फैसिलिटेटर के साथ सुरक्षित गर्भपात कराने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देते हुए  आशा फैसिलिटेटर को आई पास डेवलपमेंट फाउंडेशन के सीनियर रिसर्च एवं ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर रितेश कुमार ने सुरक्षित गर्भपात कराने संबंधित बिंदुओं को जानकारी दी गई। और अनचाहे गर्भ पात भ्रुण हत्या संबंधित कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि किसी महिला को अनचाहे गर्भ पात कराना हो तो वैसी महिला को सरकारी अस्पताल या मान्यता प्राप्त प्राईवेट अस्पताल ले जाने को प्रेरित 


किया जाना चाहिए।  सुरक्षित गर्भपात प्रशिक्षण दे रहे कोऑर्डिनेटर रितेश ने यह भी बताया कि कोरोना के समय में लोगों को कई विषम परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है इस दौरान कई ऐसी महिलाएं हैं जो अनचाहे रूप से गर्भवती हो गई, वैसे महिला गर्भपात कैसे कराएं जिसे लेकर आशा, आशा फैसिलिटेटर, एएनएम, जीविका दीदी इत्यादि को जानकारी दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि साढे 4 माह की गर्भावस्था तक कानूनन  बताया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा ही गर्भपात सुरक्षित एवं गोलियों या सर्जिकल विधि से भी संभव। गर्भपात जितना जल्दी उतना सुरक्षित। बैठक में मौजूद प्रभारी चिकित्सक डॉ ए.के.सिन्हा, केयर इंडिया से उदय कुमार, यूनिसेफ बीएम पंकज झा, हेल्थ मैनेजर डॉ यश राज, बीसीएम अफताब अलम, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार एवं सभी आशा एवं आशा फैसिलिटेटर उपस्थित थे।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें