ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में मंगलवार को विद्यालय स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव मनाया गया। जिसमें दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्वलन विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह, उपाध्यक्ष सीताराम घोष, कोषाध्यक्ष जलधर दास, सचिव राजीव कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कक्षा चतुर्थ से दशम तक के भैया बहन ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें शिशु वर्ग के लिए विषय कथाकथन, बाल वर्ग के लिए कथाकथन और किशोर वर्ग
के लिए आशु वाचन था। इस कार्यक्रम में प्रमुख आचार्य सुमन प्रसाद सिन्हा एवं कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में विजय कुमार झा, आचार्य शिखा ठाकुर एवं रुचि कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिशु वर्ग से प्रथम स्थान पलक कुमारी वर्ग पंचम ने प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान निशा रानी पंचम वर्ग ने पाया। तृतीय स्थान पर सृष्टि कुमारी पंचम वर्ग रही। बाल वर्ग से प्रथम स्थान पर कृष्णा कुमारी वर्ग अष्टम रही। द्वितीय स्थान भाव्या सिन्हा वर्ग अष्टम ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर साक्षी कुमारी वर्ग अष्टम रही। किशोर वर्ग से प्रथम स्थान पर शिवम कुमार वर्ग दशम, द्वितीय स्थान आयुष कुमार वर्ग दशम, तृतीय स्थान रक्षा कुमारी वर्ग दशम ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य एवं आचार्य उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें