Rewari News : इंटर आरपीएस साइंस एग्जीबिशन प्रतियोगिता में आरपीएस कोसली के छात्रों ने पाया द्वितीय स्थान

आरपीएस हांसी द्वारा इंटर आरपीएस साइंस एग्जीबिशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें आरपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के विभिन्न ब्रांच से विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया | जिसमें  आरपीएस  ग्रुप ऑफ स्कूल की 11 टीमों ने प्रतिभागी के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई | सभी टीमों ने अपनी तरफ से विज्ञान के मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए| कोसली की  की टीम में 12वीं कक्षा से चिराग, मयंक व 11वीं कक्षा से अनीता प्रतिभागी के तौर पर शामिल हुई | फिजिक्स प्राध्यापक अनिल राणा के नेतृत्व में छात्रों ने इलेक्ट्रॉनिक मॉडल बनाकर प्रदर्शित किया | जिसमें कोसली टीम को  द्वितीय स्थान हासिल हुआ है |



प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में  विजेता टीम को स्कूल चैयरमैन श्रीभगवान  यादव व प्राचार्य शैलेंद्र ग्रेवाल द्वारा सम्मानित किया गया | प्राचार्य ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को इस प्रकार की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए | आरपीएस कोसली के चेयरमैन श्री भगवान यादव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित भी किया| इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन श्री भगवान यादव ,प्राचार्य शैलेंद्र  ग्रेवाल, वाईस प्रिंसिपल डॉ नवीन अदलखा ,हेड मिसट्रस डाक्टर ममता गुप्ता, सीनियर कोऑर्डिनेटर मनजीत सिंह व ओमवीर यादव सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे|

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें