Rewari News : मौहल्ला बाला सराय में शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि दी

 

रेवाड़ी। आज हरियाणा अनुसचित जाति पिछडा वर्ग व अप्लसंख्यक परिसर की बैठक मौहल्ला बाला सराय रेवाडी में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रदश्ेा अध्यक्ष खुशीराम शर्मा ने की। बैठक में देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर उनको श्रद्धांजलि दी गई। खुशीराम शर्मा ने कहा कि देश के वीर सपूत भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के बलिदान को कभी नही भूलाया जा सकता। जिन्होंने हंसते-हंसते देश के लिए प्राण न्यौछावर कर दिए। एसे वीर सपूतों को हमारा बार-बार नमन है। शर्मा ने कहा कि आज ही के दिन 27 सितंंबर को शहीद भगत सिंह का जन्म हुआ था। इसलिए हमारी संस्था की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी जा रही है। हमारे वीर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजी हुकुमत को ललकारा था तथा दुश्मनों को लोहे के चने चबवाए थे। उनकी शहादत को कभी नहीं भूलाया जा सकता। उन्होंने  जंग-ए-आजादी में अपना सर्वोच्य बलिदान दिया। खुशीराम शर्मा ने कहा कि हमारे वीर शहीदों ने स्वतंत्रता आंदोलन में देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की शहादत दी जिस पर प्रदेशवासियों को गर्व है। श्री शर्मा ने कहा कि हमें अपने बच्चों में राष्टीयता का जज्बा पैदा करना चाहिए तथा सभी ऐसे कार्य करें जिससे देश की एकता मजबूत हों, तभी हमारा देश विश्व में अग्रणी बन पाएगा। इस अवसर पर धमेंद्र कुमार जांगिड, भगवान दास चौहान, लीला राम सोनी, किशनलाल खिच्ची, जयकिशन गेरा, उत्तम दुआ, सागर चांदना इत्यादि मौजूद रहे। 
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें