Jamtara News:भारत बंद का जामताड़ा में मिलाजुला असर देखा गया।

 


ग्राम समाचार, जामताड़ा। किसान विरोधी काला कानून वापस लेने समेत कई अन्य मांग के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को प्रस्तावित भारत बंद का जामताड़ा में मिलाजुला असर देखा गया। गैर भाजपा विपक्षी पार्टियों ने रविवार को मशाल जुलूस एवं माय किंग के माध्यम से भारत बंद का समर्थन करते हुए शहर वासियों एवं व्यवसायियों से प्रतिष्ठान बंद रखने का अपील किया था। जामताड़ा शहर में प्रतिष्ठित दुकानें सोमवार को श्वत बंद रहा। जबकि छोटे-छोटे प्रतिष्ठान खुले लेकिन सुबह 8:00 बजे से झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय एवं सीपीआईएम कार्यालय में बंद समर्थक एकत्रित होने लगे सुबह 10:00 बजते ही सबसे पहले सीपीआईएम, अखिल भारतीय किसान सभा, कांग्रेस समय अन्य वाम दल के कार्यकर्ता एक समूह में हाथ में झंडा लेकर सुभाष चौक से स्टेशन रोड होते हुए स्टेशन परिसर प्रवेश किया जहां रेल रोकने का प्रयास और सफल रहा। भ्रमण के क्रम में कार्यकर्ताओं ने खुले प्रतिष्ठानों को बंद कराने की अपील की साथ ही मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी किया इसी प्रकार सुबह 10:30 बजे दुमका रोड जग मैदान स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय से पार्टी कार्यकर्ता झारखंड मुक्ति मोर्चा की झंडा से लैस होकर जुलूस की शक्ल में बाजार भर शुरू किया। दुमका रोड स्थित पार्टी कार्यालय से शुरू हुए जुलूस बस स्टैंड इंदिरा चौक मुख्य बाजार वीर कुंवर सिंह चौक सुभाष चौक से स्टेशन रोड होते हुए पुनः पार्टी कार्यालय पहुंचा। बंद समर्थकों का शहर भ्रमण होते ही खुले प्रतिष्ठान बंद किया गया लेकिन दोपहर बाद बंद समर्थकों की गतिविधि शिथिल हुई और अधिकांश दुकानें खुल गई। हालांकि जिन व्यवसायियों ने स्वेच्छा से प्रतिष्ठान को बंद रखा था प्रतिष्ठान देर शाम तक नहीं खुला।

-- पेट्रोल पंप खुला रहा, आवाजाही सामान्य : भारत बंद को जामताड़ा में असरदार बनाने के लिए गैर भाजपा विपक्षी पार्टियों ने जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन किया खुले प्रतिष्ठान बंद भी कर आए लेकिन आवाजाही करने वाले लोगों को बाध्य नहीं किया। हालांकि लंबी दूरी आवाजाही करने वाले यात्री वाहन का परिचालन बाधित रहा। निजी चार पहिया वाहन दो पहिया वाहन एवं ऑटो की आवाजाही अन्य दिनों की तरह हुई। पेट्रोल पंप सुबह से शाम तक अन्य दिनों की तरह खुले रहे लेकिन बंद समर्थक पहुंचने पर कुछ देर के लिए पेट्रोल बिक्री कार्य बाधित रहा।

-- पुलिस गश्ती सक्रिय : भारत बंद के दौरान बंद समर्थक एवं आम लोगों के बीच किसी प्रकार का अप्रिय घटना ना हो इस निमित्त जामताड़ा थाना प्रभारी संजय कुमार समेत सहयोगी पुलिस पदाधिकारियों का गश्ती दल विभिन्न मार्गों में भ्रमण करता रहा। पुलिस गश्ती दल बंद समर्थक समूह के भ्रमण की गतिविधियों का पल-पल नजर रखे रहा।

-- दवा एवं सब्जी दुकान खुला रहा : सोमवार को भारत बंद के बावजूद गांधी मैदान स्थित सब्जी दुकान, गुदरी मार्केट स्थित सब्जी दुकान एवं दवा दुकान अन्य दिनों की तरह खुला रहा। हलांकी सब्जी दुकानों में ग्राहकों का अभाव देखा गया।

-- बंद समर्थक में शामिल : झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अशोक मंडल, रविंद्र नाथ दुबे, आनंद टूडू, इम्तियाज अंसारी,रिजवान शेख, अमित मंडल, बासुदेव मरांडी आदि शामिल थे जबकि दूसरे समूह में कांग्रेश जिलाध्यक्ष मुक्ता मंडल, संयुक्त किसान मोर्चा के जयप्रकाश मंडल, सीपीआईएम के चंडी दास पुरी समेत अन्य दल के लोग शामिल थे।

Share on Google Plus

Editor - कौशल औझा, जामताड़ा (झारखंड)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें