Rewari News : अहीर कॉलेज रजिस्ट्री मामले की शिकायत सीएम विंडो पर करने जा रहे सम्पूर्णानन्द पर जानलेवा हमला

 


रेवाडी। अहीर कॉलेज जमीन विवाद दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है। आज बुधवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता करने आए संपूर्णानंद को भाजपा नेता तथा उसके साथियों ने पीटकर बूरे तरीके से लहू लुहान कर दिया। सबसे बडी बात यह रही कि पुलिस हेड क्वाटर्र से मात्र 300 मीटर की दूरी पर भी पुलिस नही पंहूची। चंद ही मिंटों में यह बात रेवाडी शहर में पंहूच गई और सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने सबसे पहले पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी उसके बाद पुलिस वहां पर पंहूची और कैप्टेन अजय सिंह यादव ने भी मौके पर पंहूचकर घटना का जायजा लिया। लेकिन तब तक आरोपी संपूर्णानंद को घायल अवस्था में गाड़ी में डालकर ले गए थे। 



कैप्टेन अजय सिंह यादव ने कहा कि मीडिया सेंटर जोकि लोकतंत्र का मंदिर होता है वहां पर लोगों के साथ जानलेवा हम्ला हो रहा है बडा ही दुखद है। इस प्रकार तो आम आदमी अपनी बात को रख ही नही पाएगा। मीडियां सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और सामने वाले मकान में भी कैमरे लगे हुए हैं। इसलिए पुलिस को इस मामले में बिना किसी दबाव के निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और कसूरवार पर मामला दर्ज करना चाहिए। कैप्टेन अजय सिंह यादव ने कहा कि अहीर कॉलेज के जमीन घोटाले को हम ऐसे नही दबने देंगें और ऊपर तक इसकी लडाई लडेगें। उन्होंने बताया कि जमीन घोटाले में रोजाना नई-नई बातें सामने आ रही हैं। इन्होंने इसमें प्रोपट्र्री टैक्स नही भरा, डेवलपमेंट चार्ज नही भरा हुआ है और सबसे बडी बात यह है कि प्रोपट्री आईडी को लीज या किराए पर लेने वाला ले ही नही सकता, प्रोपट्री आईडी को तो केवल मालिक ही ले सकता है तो फिर इन्होंने कैसे ले ली। यादव ने मांग करी है कि इसमें शामिल सभी अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। 


थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि पुलिस ने संपूर्णानंद को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवा दिया गया है। कैप्टेन अजय सिंह यादव ट्रामा सेंटर में जाकर संपूर्णानंद से मिले तो उस समय संपूर्णानंद दर्द में चिल्ला-चिल्ला कर बोल रहा था कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मुझ पर जान लेवा हम्ला करवाया है उनके खिलाफ 302 व 307 का मामला दर्ज होना चाहिए। घायल सम्पूर्णानन्द का कहना था कि वे अहीर कॉलेज रजिस्ट्री मांमले की शिकायत सीएम विंडो पर करने आये थे और उन पर यह हमला करवा दिया गया  


गौरतलब है कि भाजपा नेता सुनील मूसेपुर के भाई संपूर्णानंद को अहीर कालेज मामले में पत्रकार वार्ता करनी थी। यह भी तय था कि संपूर्णानंद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकालेंगे। मीडिया सेंटर में पत्रकारवार्ता होनी थी लेकिन इससे पहले ही जिला प्रशासन की ओर से मीडिया सेंटर में फागिंग कराकर उसे बंद कर दिया गया था। निर्धारित समय 11 बजे संपूर्णानंद अपनी सफेद रंग की कार में मीडिया सेंटर पहुंचे थे। उनके मीडिया सेंटर पहुंचते ही संपूर्णानंद पर हमला हो गया। वहीँ मॉडल टाउन थाना पुलिस के मुताबिक मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए अत्योंदय केंद्र सैक्टर 01 रेवाड़ी मे आज 22 सितम्बर को दिन के समय झगड़ा होने पर प्रथम सूचना के आधार पर जिला पुलिस रेवाड़ी द्वारा कार्यवाही करते हुए मुक़द्दमा नंबर 516 दिनांक 22.09.2021 धारा 147,149,323,427, 325 आईपीसी थाना मॉडल टाऊन मे दर्ज किया गया है। थाना माडल टाऊन रेवाडी पुलिस द्वारा मुक़द्दमा मे आगामी कार्यवाही करते हुए मामले मे संलिप्त 4 आरोपियों सत्यपाल उर्फ सुखबीर पुत्र भीमसिंह गाँव बिदावास थाना बावल, महेंद्र शर्मा पुत्र सत्यनारायण निवासी गाँव हरजीपुर थाना खोल हाल निवासी भाड़ावास रोड आदर्श नगर रेवाड़ी,  दीपक पुत्र श्रीप्रकाश निवासी गाँव बालावास अहीर थाना रामपुरा तथा सुनील कुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी मकान नंबर-15 सैक्टर 01, रेवाड़ी को गिरफ्तार किया गया है। मॉडल टाऊन थाना प्रभारी द्वारा मामले की तफतीश गहनता से की जा रही है।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें