Rewari News : शहर के कंपनी बाग की गलियों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से कॉलोनीवासी परेशान

रेवाडी। शहर के कंपनी बाग में पिछले 3 महीने से शिविर का पानी गलियों में भरा हुआ है। लोगों के बार-बार शिकायत व हर संभव कौशिशों के बावजूद समस्या जस की तस है। स्थानिय निवासियों का कहना है कि जिला प्रशासन और ठेकेदार द्वारा जान भूझकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। प्रशासन की नाकामी की वजह से हमें नरकीय जीवन जीना पड रहा है। पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने आज कंपनी बाग में पंहूच कर जायजा लिया। यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पास कई दिनों से शिकायत आ रही थी कि कंपनी बाग में शिविर की समस्या आ रही है और मैंने संबंधित अधिकारियों को भी इसे जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए थे लेकिन आज एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब समस्या का समाधान नही हुआ तो मैंने कल एसडीएम रेवाडी को कहा कि मैं कल स्वयं वहां का दौरा करूंगा और अधिकारियों को भी वहां पर भेजो। लेकिन आज भी यहां पर मात्र एक जेई के अलावा कोई नही आया और नाममात्र के लिए एक टैंकर लगाकर थोडा बहूत पानी निकाल दिया गया। 



कैप्टेन अजय सिंह यादव ने कहा कि जो नेता चुनाव में बोलते थे कि हम रेवाडी को सिंगापुर बना देगें वो आजकल रेवाडी में आकर भी नही देखते कि लोगों का किस तरह जीना दुर्भर हो रहा है। वहीं नगर परिषद के चुनाव में भी भाजपा ने लोगों से लंबे चौडे वायदे करके वोट तो हांसिल कर ली, लेकिन वोट लेते ही अपने वायदे भूल गए। हालात यहां पर ऐसे हो गए हैं कि हर घर में आदमी बिमार हो गए हैं और बहूत ज्यादा दुर्गंध आती है। लोगों को अपनी नौकरी और बच्चों को स्कूल में शिविर के पानी में से निकल कर स्कूल जाना पड रहा है। उन्होंने कहा कि आज शहर की दुर्दशा हो गई है। लोगों को समय पर पानी नही मिल रहा है, बिजली के कट लग रहे हैं। जगह-जगह शिविर ओवरफ्लो हो रहे हैं, स्ट्रीट लाईट नही जलती है। जबकि बरसात के मौसम में रात के समय में तो लोगों को बहूत मुसीबत का सामना करना पडता होगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि वहीं लोगों को प्रोपट्र्री आईडी को लेकर भी नगर परिषद के चक्कर काटने पड रहे हैं। मौजूद सरकार जानभूझकर लोगों को परेशान करने में लगी हुई है। कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि जान भूझकर बरसात के मौसम में गली को खोद दिया ताकि जनता परेशान हो और मात्र पानी की पाईप लाईन के लिए सारे रोड को तोडने की क्या जरूरत थी। लोगों की मेहनत के पैसे को सरकार द्वारा व्यर्थ ही बहाया जा रहा है। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें