ग्राम समाचार, जामताड़ा।जामताड़ा : साइबर अपराध पर अंकुश लगाने एवं संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को हिमाचल की पुलिस टीम एवं जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस टीम ने कर्माटांड़ तथा नारायणपुर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में छापेमारी कर एक दर्जन साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों टीम ने अलग-अलग करमाटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरिया, काशी टांडा, धारावाडीह जबकि नारायणपुर थाना क्षेत्र के पाबिया, मंझलाडीह समेत कई अन्य गांव में छापेमारी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश की पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपितों से साइबर थाना में गहन पूछताछ की जा रही है
इसी प्रकार जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने कई गांव में छापेमारी कर नो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों से जप्त किए गए मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड आदि बैंक से संबंधित कागजातों को खंगाला जा रहा है जबकि गिरफ्तार आरोपितों के निशानदेही पर देर रात कई जगहों में पुलिस टीम छापेमारी कर सकती है। इस संबंध में साइबर डीएसपी नजरुल हुदा ने बताया कि अभी पूछताछ चल रही है निशानदेही पर कई अन्य जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तारी की जाएगी गुरुवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से सभी जानकारी दी जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें