रेवाड़ी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने पुण्यतिथि पर स्व. राव बिरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन. कहा- गरीब, किसान, मजदूरों के सच्चे हितैषी व पैरोकार थे राव बिरेंद्र सिंह. केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंदरजीत सिंह के पिता और पूर्व सीएम स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने पुण्य तिथि के अवसर उनके स्मारक पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और नमन किया। राज्य मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री के स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और भावभीनी श्रद्धांजलि दी। राव बिरेंदर के सुपुत्र और कोसली से पूर्व विधायक राव यादविंदर सिंह और प्रपौत्र राव अर्जुन सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ समाधि स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. राव गोपाल देव चौक स्थित राव बीरेन्द्र सिंह की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने वालों का लग रहा तांता.
रेवाड़ी, 30 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने वीरवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्व. राव बिरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके स्मारक पर पहुंचकर श्रद्धांसुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें