आईआईटी मेंस में आरपीएस कोसली के 27 विद्यार्थियों में से 20 ने सफलता प्राप्त की है| आर.पी एस ग्रुप के कुल 414 बच्चों ने आईआईटी मेंस की परीक्षा पास की । सफल हुए विद्यार्थियों के लिए आरपीएस कोसली में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया| आरपीएस ग्रुप के सीईओ इंजी.मनीष राव ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की | उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि भानु प्रताप ने 98.23 परसेंटाइल ,लक्ष्य यादव ने 95. 78 परसेंटाइल, हर्ष यादव ने 95.72 परसेंटाइल, खुश नारंग 95.63 ,वेद प्रकाश 94.39, प्रवेश 94.28, प्रियंका ने94.28 परसेंटाइल प्राप्त की | जबकि मोनिका, आरजू , पंकज,नीलम ,मनीष ,अंजलि, दीपांशु, सुमित,रोहित, विशाल, शैलेश, खुशी, दीक्षिका ने अच्छी परसेंटाइल प्राप्त की है |
मुख्य अतिथि मनीष राव ने सफल हुए विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है, तथा साथ ही यह घोषणा भी करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी आईआईटी एडवांस में 100 परसेंटाइल प्राप्त करेगा उसे आरपीएस ग्रुप की तरफ से दस लाख रुपये की गाड़ी उपहार स्वरूप दी जाएगी| आरपीएस कोसली के चेयरमैन श्री भगवान यादव ने कहा कि संस्था द्वारा इतना श्रेष्ठतम परीक्षा परिणाम शोधात्मक शिक्षा का परिणाम है | प्राचार्य शैलेंद्र ग्रेवाल ने कहा कि संस्था के उचित मार्गदर्शन में शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ बेहतर सामंजस्य बनाकर कड़ी मेहनत की है जिसमें विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों एवं गुरुजनों का बेहतरीन योगदान रहा है | उन्होंने सभी का धन्यवाद किया |इस अवसर पर आरपीएस ग्रुप के सीईओ इंजी.मनीष राव, चेयरमैन श्री भगवान यादव, चैयरपर्सन सुमन यादव, उप प्राचार्य डॉ नवीन अदलखा, कोआर्डिनेटर मंजीत सिंह, ओमवीर यादव, प्रवीण शर्मा, कामेंद्र पाठक सहित अभिभावकगण एवं सभी पदाधिकारी मौजूद रहे|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें