Rewari News : भाजपा चलाएगी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और सम्पर्ण अभियान बैठक कर पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

 


शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में एक बैठक जिला अध्यक्ष मा0 हुकमचंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव ने बताया कि भाजपा द्वारा रेवाड़ी जिले में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और सम्पर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके तहत अनेक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे। उन्होने बताया कि पूरे कार्यक्रम का प्रभारी महामंत्री यशवंत भारद्वाज व ईश्वर चनीजा को बनाया गया है। इसके अतिरिक्त बूथ स्तर गतिविधियां (पोस्टकार्ड, नमो एप्प इंस्टालेशन, सेवा कार्य, संकल्प लेना आदि) का जिला प्रभारी यशवंत भारद्वाज, र्प्यावरण संबंधी गतिविधियां (नदी तालाब की सफाई, प्लास्टिक हटाना, वृक्षारोपण) का जिला प्रभारी प्रीतम चौहान, स्वास्थ्य गतिविधियां (रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, टीकाकरण) का जिला प्रभारी ईश्वर चनीजा, सेवा गतिविधियां(फलों का वितरण, दिव्यांनगों की सहायता, राशन बैग) का जिला प्रभारी विजय प्रधान, प्रचार गतिविधियां (प्रदर्शनी, ई-सत्र, हाल मीटिंग, सेमिनार, होर्डिंग) का जिला प्रभारी एडवोकेट नवीन शर्मा, मीडिया गतिविधियां (लेख, पैनल, चर्चा) एडवोकेट नितेश अग्रवाल, सोशल मीडिया गतिविधियों का जिला प्रभारी रूपेश जैनाबाद को नियुक्त किया गया है।
वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती को भी 25 सितंबर को बूथ स्तर तक धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए मनीष गुप्ता, राम सिंह सांभरिया, जयवीर योगी, मुबीन खान को जिम्मेदारियां सौंपी गई है तथा 2 अक्टूबर को आने वाले गांधी जयंती के लिए पिंकी यादव, डा0 सुभाष, सुनील ग्रोवर, अजय पटौदा को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि उन्हें जो जिम्मेदारियां सौंपी गई है उसे वे पूरी ईमानदारी व निष्ठा ने निभाऐंगे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें