ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : पोसवाल चौक पर हरियाणा के पूर्व ग्रह मंत्री व पूर्व राज्य सभा सांसद स्वर्गीय श्री कन्हैया लाल पोसवाल की पुण्य तिथि पर श्रधांजलि सभा का आयोजन श्री नत्थू सरपंच मोहम्मदपुर के नैत्रत्व में किया गया। सरपंच साहब ने पूर्व मंत्री के कार्य व जीवन पर प्रकाश डालते हुए अनेक सस्मरण बताए व स्वर्गीय श्री पोसवाल के बताए मार्ग पर चलने का आहान किया। स्वर्गीय श्री पोसवाल 1952 से 1962 तक रेवाडी नगर पालिका के चेयरमैन रहे। 1962 में गुड़गाँव ,1968 व 1972 में सोहना तथा 1977 में छछरौली से विधायक रहे। 1996 में राज्य सभा सांसद रहे। इस शर्धांजलि सभा में शामिल होने और मल्यार्पण करने पहुँचे गणमान्य लोगों का सिमिति के संयोजक श्री कृष्ण कुमार तोंगड ने सभी का आभार जताया व मास्क वितरित किये। इस अवसर पर राजेश सरपंच, चरण परधान, कैलाश चंद, तेज राम, निहाल नंबरदार, कप्तान दयाराम, अशोक पहलवान, लिलाराम, प्रकाश रावत, राम सिंह सरपंच, राजपाल सरपंच, त्रिलोक ऐड्वकट,महेंद्र सरपंच, हनुमान, धनीराम, बलबीर, राम अवतार चेयरमैन, पदम चेयरमैन, आसाराम, अजीत, मोनु, ईशु, जयकरण आदि मौजूद रहे.
Home
Uncategories
Rewari News : स्वर्गीय श्री कन्हैया लाल पोसवाल की पुण्य तिथि पर श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें